3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC RAS Mains Exam- एक घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र, ड्रेस कोड लागू

RPSC RAS Mains Exam में भी सख्त पाबंदियां रहेंगी। अभ्यथियों को 25 और 26 जून ( Ras Mains Exam Date 2019 ) को परीक्षा की शुरुआत से एक घंटे पहले केंद्रों में पहुंचना होगा।

2 min read
Google source verification
ras pri exam in udaipur

राजस्थान के प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी... 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी आरएएस परीक्षा

अजमेर। RPSC RAS Mains Exam- राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) की आरएएस मुख्य परीक्षा में भी सख्त पाबंदियां रहेंगी। अभ्यथियों को 25 और 26 जून ( Ras Mains Exam Date 2019 ) को परीक्षा की शुरुआत से एक घंटे पहले केंद्रों में पहुंचना होगा।

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने सरेआम फायरिंग कर फैलाई दहशत, देखें Video

ई-एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। सचिव के.के. शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड ( RAS Mains Exam Admit Card ), 2.5 गुना 2.5 साइज की नवीन रंगीन फोटो उपस्थिति पत्रक पर चिपकाकर लानी होगी।

वर्णनात्मक पेपर होने के कारण अभ्यर्थी नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, सामान्य जेल पेन, पेंसिल, रबर और स्केल ला सकेंगे। फोटोयुक्त पहचान पत्र के तहत आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावजे साथ लाना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा। यहां उनकी सुरक्षा जांच की जाएगी।

प्रेमी युगल ने एक ही चुन्नी से लगाई फांसी, पेड़ पर झूलते मिले दोनों के शव

यह होगा ड्रेसकोड
परीक्षा में ( Ras Mains Exam Latest News ) पुरुषों को आधी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता, पेंट-पायजामा और हवाई चप्पल, स्लीपर पहननी होगी। महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता-ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहननी होगी। वे बालों में सिर्फ साधारण रबर बैंड लगा सकेंगी। महिलाएं लाख, कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा कोई जेवर पहनकर नहीं आ सकेंगी। परीक्षार्थी घड़ी, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर पहनकर नहीं आ सकेंगे। मोबाइल केंद्रों में नहीं ला सकेंगे।

इन निर्देशों का रखें ध्यान
-केंद्रों/कक्ष में सभी ओएमआर जमा करने के बाद ही परीक्षार्थी छोड़ सकेंगे सीट
-पेपर या बुकलेट का कोई पृष्ठ या हिस्सा अलग करने पर दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा
-नकल या अनुचित संसाधनों के इस्तेमाल पर होगा मुकदमा दर्ज
-केंद्रों में निर्धारित सीट से अन्यत्र बैठने पर होगी अनुपस्थिति दर्ज

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

आपके Driving Licence और वाहन RC को लेकर आई बड़ी खबर

राजस्थान में आशा सहयोगिनियों के हजाराें पदाें पर भर्ती

आपके राशनकार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, जुड़ेंगी ये जानकारियां