15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: अक्टूबर में होगी कॉलेज लेक्चरर परीक्षा, 1913 पद होंगे शामिल

कॉलेज व्याख्याता भर्ती 2023-24 के ऑनलाइन आवेदन 26 जून से । 48 विषयों में होगी 1913 कॉलेज व्याख्याताओं की भर्ती।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC: Recruitment Exam for 1913 lecturer post in October

RPSC: Recruitment Exam for 1913 lecturer post in October

राज्य के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। कॉलेज शिक्षा विभाग 1913 सहायक आचार्यों की भर्ती करेगा। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 48 विषयों में सहायक आचार्यों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन फॉर्म 26 जून से भरने शुरू होंगे। आवेदन 25 जुलाई रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकेंगे। आयोग द्वारा परीक्षा अक्टूबर में कराई जाएगी। इसके विषयवार सिलेबस जल्द जारी होंगे।

राज्य में संभाग, जिला, उपखंड स्तर पर 545 कॉलेज संचालित हैं। मौजूदा वक्त इनमें करीब 3 हजार प्रोफेसर, करीब 4 हजार रीडर और लेक्चरर कार्यरत हैं। सरकार और उच्च शिक्षा विभाग स्तर पर विषयवार 1913 व्याख्याताओं की भर्ती कराई जानी है।

लम्बे समय से अटकी थी भर्ती
सत्र 2022-23 में 1913 कॉलेज शिक्षकों की भर्ती अभ्यर्थना आरपीएससी और कॉलेज शिक्षा विभाग के बीच घूम रही थी। आयोग स्तर पर पदों के वर्गीकरण-परीक्षण और तकनीकी बिंदुओं के अध्ययन के बाद जवाब भी भेजे गए थे।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन
अभ्यर्थियों को आयोग के वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें अभ्यर्थी नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक आईडी प्रूफ के विवरण को दर्ज कर सकेंगे।

विषय और पद (आयोग के अनुसार)

बॉटनी-70, केमिस्ट्री-81, गणित-53, फिजिक्स-60, जूलॉजी-64, एबीएसटी-86 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-71 ईएएफएम-70, जियोलॉजी-6, लॉ-25, इकोनॉमिक्स-103, अंग्रेजी-153, भूगोल-150, हिंदी-214, इतिहास-177, सोशियोलॉजी-80, फिलॉसोफी-11, राजनीति विज्ञान-181, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-45, संस्कृत-76, उर्दू-24, पंजाबी-1, लाइब्रेरी साइंस-1, साइकोलॉजी-10, राजस्थानी-6, सिंधी-3, जैनोलॉजी-1, गारमेंट प्रॉडक्शन-1, मिलिट्री साइंस-1, आर्ट हिस्ट्री-2, म्यूजियोलॉजी-2, ड्राईंग-पेंटिंग-35, म्यूजकिल वोकल-12, इंस्ट्रूमेंट-4, एप्लाइड आर्ट-5, पेंटिंग-5, स्कल्पचर-4, तबला-2, वायलेन-2, एग्रीकल्चर एंटेमोलॉजी-1, एनिमल हस्बेंड्री-2, एग्रोनॉमी-3, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स-1, इंजीनियरिंग-1, हॉर्टीकल्चर-3, लाइव स्टॉक-1, प्लांट पैथेलॉजी-2 और सॉइल साइंस-2 (पदों की संख्या आयोग की सूचना अनुसार-सं)