
exam form and help desk
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द दो नवाचार करने जा रहा है। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के आवेदन पत्र (फार्म) को सरल बनाने की योजना मंजूर कर ली है। नई भर्तियो में अभ्यर्थियों को केवल जरूरी सूचनाएं भरनी होंगी। इसी तरह आयोग जल्द हेल्प डेस्क गठन करेगा। इसमें तकनीकी अथवा अन्य कमियों से निरस्त होने योग्य फार्म को रखा जाएगा। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के साथ बुलाकर कमियां बताई जाएंगी। कमियां दुरुस्त होने पर उनके फार्म को फिर से भर्ती परीक्षाओं में शामिल किया जाएगा।
भरवाई जाएंगी जरूरी जानकारियां
आयोग आरएएस और अधीनस्थ सेवाओं सहित कॉलेज, स्कूल व्याख्याता, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और अन्य विभागों की भर्ती परीक्षाएं करता है। प्रत्येक भर्ती परीक्षा से पहले आयोग विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगता है। मौजूदा ऑनलाइन फार्म व्यवस्था के तहत आयोग अभ्यर्थियों से विस्तृत जानकारियां भरवाता है। इनमें नाम, शैक्षिक डिग्रियों, डाक के पते सहित अभिरुचि, फोन, मोबाइल नंबर और अन्य सूचनाएं शामिल होती हैं। परेशानियों को देखते हुए आयोग ने भर्ती फार्म को सरल बनाने की योजना को मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत अभ्यर्थियों के नाम, माता-पिता का नाम, डाक का पता और कुछ जरूरी जानकारियां ही भरवाई जाएंगी।
यूं मदद करेगी हेल्प डेस्क
अभ्यर्थी ई-मित्र अथवा घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन फार्म भरते हैं। कई अभ्यर्थी फार्म में पेपर के नाम और कोड गलत भर देते हैं। कई मामलों में उनकी शैक्षिक डिग्री और सर्टिफिकेट फर्जी अथवा मान्यतापूर्ण संस्थान की नहीं मिलती है। कुछ अभ्यर्थी नाम, माता-पिता के नाम की अंग्रेजी में स्पेलिंग, श्रेणी सही नहीं लिखते। कई शैक्षिक दस्तावेज भी अधूरे लगाते हैं। इसके चलते आयोग को खई आवेदन निरस्त करने पड़ते हैं। आवेदन को तत्काल निरस्त करने के बजाय आयोग अभ्यर्थियों को अवसर देना चाहता है। इसके अन्तर्गत आयोग ने परिसर में हेल्प डेस्क बनाने का फैसला किया है। इसमें सहायक सचिव और दो-तीन लिपिक को बैठाया जाएगा। यहां निरस्त होने योग्य फार्म रखवाए जाएंगे। अभ्यर्थियों को फोन अथवा ई-मेल सूचना भेजकर दस्तावेजों के साथ आयोग बुलाया जाएगा। कमियां दुरुस्त होने पर उनके फार्म को फिर से भर्ती परीक्षाओं में शामिल किया जाएगा।
फार्म को सरल बनाने का फैसला किया गया है। अब अभ्यर्थियों से केवल जरूरी सूचनाएं ही भरवाई जाएंगी। हेल्प डेस्क में अभ्यर्थियों को बुलाकरएक अवसर दिया जाएगा। यह त्रुटियां ठीक हुई तो फार्म दुरुस्त किया जाएगा। दोनों नवाचार के आदेश जल्द निकाले जाएंगे।
दीपक उप्रेती, अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग
Published on:
28 Feb 2019 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, एक झटके में खत्म कर दिए 943 पद, जानें पूरा मामला

Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

