21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएससी पर निगाहें, जल्द तय होगी प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की डेट

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
 Upon the date of the RAS Chief Examination, it will be considered in the meeting of the Full Commission

rpsc school lecturer exam

अजमेर.

माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की नई तिथि को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग तैयारियों में जुट गया है। आयोग आगामी परीक्षाओं और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के बाद परीक्षा तिथि का निर्धारण करेगा।

आयोग के तत्वावधान में प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 15 से 23 जनवरी तक प्रस्तावित थी। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ सहित प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। इस मामले जयपुर और अन्य शहरों में धरने दिए। इसके बाद शिक्षा विभाग व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा तिथि पर नए सिरे से विचार के लिए आयोग को पत्र भेजा। आयोग ने 7 जनवरी को फुल कमीशन की बैठक में परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित करने का फैसला किया।

तय होगा नया कार्यक्रम
आयोग प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की नई तिथि तय करेगा। यह परीक्षा विषयवार नौ दिन में कराई जानी है। लिहाजा आयोग परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता, आगामी परीक्षाओं और अन्य पहलुओं पर विचार-विमर्श करेगा। इसके बाद ही परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी होगा।