
RPSC RAS Admit Card 2023 Date
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अजमेर। ‘आपकी उम्र 20 से 24 साल के बीच है, डिग्रियां 26 से 28 बताई हैं... फॉर्म आपने भरा है, या किसी ने जबरन भरवाया है...’ ऐसे ही कुछ सवाल शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस और सहायक आचार्य भर्ती-2023 में मनमाने आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों से पूछे। जिन आवेदकों से संतोषजनक जवाब नहीं मिले उनके खिलाफ आयोग कार्रवाई करेगा।
आयोग की सहायक आचार्य भर्ती के 48 विषयों में 1913 पदों के लिए 2 लाख 1 हजार 136 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे। इनके फॉर्म जांचने पर गड़बड़ियां मिलीं। 297 अभ्यर्थियों ने चार या इससे अधिक विषय, 54 ने पांच या इससे अधिक विषय, पांच अभ्यर्थियों ने 26 विषय तथा दो अभ्यर्थियों ने 48 विषयों में फॉर्म भरे। इसी तरह आरएएस भर्ती-2023 के लिए 270 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे। कई आवेदकों की जन्म तिथि साल 2000 से 2003-04 के बीच है। फिर भी उन्होंने 26, 48 विषय में यूजी अथवा पीजी करना बताया है। आयोग को अंदेशा है कि यह कोचिंग-पेपर माफिया की साजिश का हिस्सा हो सकता है।
फॉर्म भरने में 15 मिनट, दो बार ओटीपी: आयोग की मानें तो किसी भी भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरने में आवेदक को न्यूनतम 15 मिनट लगते हैं। उसे मोबाइल में आए ओटीपी को दो बार भरना पड़ता है। 26 विषयों के फॉर्म भरने वाले को 3 घंटे 90 मिनट और 48 विषय के फॉर्म भरने में 7 घंटे 20 मिनट लगे होंगे। यही बात सबसे ज्यादा खटक रही है।
कराई वीडियोग्राफी, लिए फिंगर प्रिंट
पूछताछ के दौरान वीडियोग्राफी कराने के अलावा बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट लिए गए। जिन अभ्यर्थियों की जानकारी संदिग्ध है, उनके नाम एसओजी को भेजे जाएंगे। फुल कमीशन इनके खिलाफ एक्शन लेगा।
Published on:
24 Sept 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
