19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: गणित विषय की काउंसलिंग, अभ्यर्थी करा रहे जांच

विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के दौरान उपस्थित हुए हैं।

Google source verification

अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक (sr. teacher exam)(माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 में उत्तीर्ण अभ्यथर्थियों की काउंसलिंग जारी है। गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) में गणित (maths) विषय (नॉन टीएसपी)के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई। दो दिन में इस विषय में 1521 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच हो रही है।

Read More: Senior Teacher Counseling : ऐसा हुआ असर कि काउंसलिंग में आए अभ्यर्थियों के बैठने के लिए लगा दिए टेंट

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) की पात्रता की जांच के लिए विचारित सूचियां 29 जुलाई से 21 अगस्त तक जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की जांच के लिए काउंसलिंग (counselling) चल रही है। बुधवार को पंजाबी के 212 , सिंधी के 10 उर्दू के 263 और गणित के 400 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई थी। गुरुवार को गणित विषय (maths) के करीब 1 हजार अभ्यर्थियों की जांच जारी है। विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के दौरान उपस्थित हुए हैं।

Read More: Good News: किशनगढ़ एयरपोर्ट से अब रात को भी विमान भरेंगे उड़ान

मेला लगा रहा आयोग में
काउंसलिंग के चलते आयोग परिसर में मेले जैसा माहौल बना हुआ है। आयोग ने काउंसलिंग (counselling) में आए अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए टैंट-कुर्सियां लगाकर बैठने का इंतजाम किया है। आयोग परिसर (rpsc) के बाहर भी अभ्यर्थियों की चहल-पहल कायम है। इसके अलावा गेस्ट हाउस के पास नोटेरी पब्लिक को बैठाया गया है, ताकि शपथ-पत्र के लिए अभ्यर्थियों (aspirants) को परेशान नहीं होना पड़े।

Read More: Cm visit : बच्चे बनें घूंघट प्रथा समेत व्यसन मुक्ति में भागीदार

आगे का कार्यक्रम
22 और 25 नवंबर की काउंसलिंग
अंग्रेजी (नॉन टीएसपी): पद-819, (100019-609272), कुल अभ्यर्थी (1860)

Read More: Ajmer High Security Jail-हार्डकोर कैदी से वसूली करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
अभ्यर्थियों ने दी उत्तरकुंजी पर दी आपत्ति

जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2019 की उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आपत्ति दी। अंतिम दिन होने से अभ्यर्थी व्यस्त रहे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बीती 22 अक्टूबर को जनसंपर्क अधिकारी संवीक्षा परीक्षा कराई थी। इसकी उत्तर कुंजी पर बुधवार तक ऑनलाइन आपत्तियां (online grievance) मांगी गई थी। अंतिम दिन होने से अभ्यर्थी आपत्तियां देने में व्यस्त रहे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए आपत्ति शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) भी लिया गया।