
RPSC ने प्रोग्रामर के 216 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब तक भरे जा सकेंगे आवेदन
RPSC Programmer Recruitment 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के लिए प्रोग्रामर के कुल 216 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पद स्थायी हैं। पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। कुल पदों में से कुछ पद बैकलॉग के भी भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी।
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बी.ई./ बी.टेक/ एम.एससी या एमसीए डिग्री होना चाहिए। एम.टेक (आईटी)/कम्प्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन या एमबीए (आईटी) डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
1 जनवरी, 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राजस्थान के एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरू ष अभ्यर्थियों को 5, राजस्थान की एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10, सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी। विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम कोई आयु सीमा नहीं है। दूसरे राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई छूट नहीं मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
एकबारीय पंजीयन शुल्क
-सामान्य, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) : 600 रुपए
-एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी : 400 रुपए
नोट : राजस्थान से बाहर के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के रूप में शुल्क भरना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर 1 फरवरी से 1 मार्च (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर भी जाकर आवेदन कर सकेंगे।
Updated on:
26 Jan 2024 09:16 am
Published on:
25 Jan 2024 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
