
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका
RPSC Govt Job 2025: राज्य में युवाओं के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई भर्ती अभ्यर्थनाओं का इंतजार है। साल का चौथा महीना बीत रहा है। आयोग को कार्मिक विभाग और सरकार से मात्र तीन विभागों की 31 पदों की अभ्यर्थना मिली है।
राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट में 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार आरपीएससी के स्तर पर विभागवार 25 से 30 हजार और कर्मचारी चयन बोर्ड के स्तर पर करीब 80 से 90 हजार तक भर्तियां होनी हैं। इन्हें आरपीएससी और मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड के स्तर पर परीक्षाएं, साक्षात्कार के माध्यम से कराया जाना है।
जनवरी से चालू अप्रेल तक आरपीएससी को आयुष विभाग में लेक्चरर के 9, जलदाय विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 और ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक के 9 पद की भर्ती मिली है।
अभ्यर्थियों और आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा 2025, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कॉलेज लेक्चरर, स्कूल शिक्षा, कृषि, सांख्यिकी स्थानीय निकाय, सहायक अभियंता और अन्य भर्तियों का इंतजार है। सब इंस्पेक्टर भर्ती भी चार साल से नहीं हुई है।
जूनियर केमिस्ट-1
सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत)-1014
डिप्टी जेलर-73
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर-45
सहा.अभियोजन अधिकारी-181
सहायक आचार्य संस्कृत-200
प्राध्यापक संस्कृत-52
वरिष्ठ अध्यापक-347
पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी-300
प्रोग्रामर आईटी-216
विधि रचनाकार-09
राज्य अभिलेखागार-45
सहा.सांख्यिकी अधिकारी-10
उपाचार्य आईटीआई-36
सहा.खनि अभियंता-24
भूवैज्ञानिक-32
पीटीआई-लाइब्रेरियन-40
सहा.निदेशक-09
कृषि अधिकारी-25
संरक्षण अधिकारी-04
सहा.सांख्यिकी अधिकारी-43
सर्वेयर,समूह अनुदेशक-68
सहा.मत्स्य अधिकारी-8
आरएएस-अधीस्थ सेवा-1096
तकनीकी सहायक-03
बायोकेमिस्ट-13
सहा.कृषि और कृषि अनु. अधिकारी-331
अनुसंधान सहायक-26
सहा.आचार्य चिकित्सा-15
प्राध्यापक-कोच स्कूल शिक्षा-2022
सब इंस्पेक्टर दूरसंचार-98
वरि.वैज्ञानिक अधिकारी-14
वरि.अध्यापक मा.शिक्षा भर्ती-2129
सहा.आचार्य चिकित्सा शिक्षा-329
, सहा.आचार्य कॉलेज शिक्षा-574
लेक्चरर आयुष-09 पद
Updated on:
23 Apr 2025 02:26 pm
Published on:
23 Apr 2025 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
