30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी: RPSC निकालेगा बंपर भर्तियां, जानिए किस-किस विभाग में निकलनी है भर्ती

आरपीएससी के स्तर पर विभागवार 25 से 30 हजार और कर्मचारी चयन बोर्ड के स्तर पर करीब 80 से 90 हजार तक भर्तियां होनी हैं।

2 min read
Google source verification
Sarkari Naukri

प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

RPSC Govt Job 2025: राज्य में युवाओं के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई भर्ती अभ्यर्थनाओं का इंतजार है। साल का चौथा महीना बीत रहा है। आयोग को कार्मिक विभाग और सरकार से मात्र तीन विभागों की 31 पदों की अभ्यर्थना मिली है।

राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट में 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार आरपीएससी के स्तर पर विभागवार 25 से 30 हजार और कर्मचारी चयन बोर्ड के स्तर पर करीब 80 से 90 हजार तक भर्तियां होनी हैं। इन्हें आरपीएससी और मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड के स्तर पर परीक्षाएं, साक्षात्कार के माध्यम से कराया जाना है।

मिली तीन भर्ती अभ्यर्थना

जनवरी से चालू अप्रेल तक आरपीएससी को आयुष विभाग में लेक्चरर के 9, जलदाय विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 और ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक के 9 पद की भर्ती मिली है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के UG-PG कॉलेजों में एडमिशन के लिए चाहिए होंगे इतने मार्क्स, जानें कब से शुरू होगा Online Admission Process

इन बड़ी भर्तियों का इंतजार

अभ्यर्थियों और आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा 2025, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कॉलेज लेक्चरर, स्कूल शिक्षा, कृषि, सांख्यिकी स्थानीय निकाय, सहायक अभियंता और अन्य भर्तियों का इंतजार है। सब इंस्पेक्टर भर्ती भी चार साल से नहीं हुई है।

पिछले साल मिली यह भर्तियां (पद)

जूनियर केमिस्ट-1

सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत)-1014

डिप्टी जेलर-73

एनालिस्ट कम प्रोग्रामर-45

सहा.अभियोजन अधिकारी-181

सहायक आचार्य संस्कृत-200

प्राध्यापक संस्कृत-52

वरिष्ठ अध्यापक-347

पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी-300

प्रोग्रामर आईटी-216

विधि रचनाकार-09

राज्य अभिलेखागार-45

सहा.सांख्यिकी अधिकारी-10

उपाचार्य आईटीआई-36

सहा.खनि अभियंता-24

भूवैज्ञानिक-32

पीटीआई-लाइब्रेरियन-40

सहा.निदेशक-09

कृषि अधिकारी-25

संरक्षण अधिकारी-04

सहा.सांख्यिकी अधिकारी-43

सर्वेयर,समूह अनुदेशक-68

सहा.मत्स्य अधिकारी-8

यह भी पढ़ें : UPSC Result 2024: कोटा की अनुश्री ने 26 साल की उम्र में क्लियर किया UPSC, जानें कैसे मिली सफलता

आरएएस-अधीस्थ सेवा-1096

तकनीकी सहायक-03

बायोकेमिस्ट-13

सहा.कृषि और कृषि अनु. अधिकारी-331

अनुसंधान सहायक-26

सहा.आचार्य चिकित्सा-15

प्राध्यापक-कोच स्कूल शिक्षा-2022

सब इंस्पेक्टर दूरसंचार-98

वरि.वैज्ञानिक अधिकारी-14

वरि.अध्यापक मा.शिक्षा भर्ती-2129

सहा.आचार्य चिकित्सा शिक्षा-329

, सहा.आचार्य कॉलेज शिक्षा-574

लेक्चरर आयुष-09 पद

Story Loader