
application for exploration and Excavation officer
राजस्थान लोक सेवा आयोग को भर्तियां मिलनी जारी हैं। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में खोज एवं उत्खनन अधिकारी के 1 तथा संग्रहालयाध्यक्ष के 9 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी 26 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे।भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहालयाध्यक्ष के ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 25 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन नवंबर में प्रस्तावित है। वन टाइम रजिस्ट्रेश, परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, प्रमाण-पत्रों से संबंधित एवं अन्य सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई हैं।
यूं कर सकेंगे आवेदन
-पोर्टल पर ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल के सिटीजन एप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन
पहली बार रजिस्ट्रेशन लिए नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी का कर सकेंगे इस्तेमाल
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थी कर सकेंगे एसएसओ पोर्टल ऑनलाइन आवेदन
अभ्यर्थियों को पात्रता जांच का अवसर
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच का अवसर दिया है। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता के अनुसार पिछले दो अवसरों में अनुपस्थित अभ्यर्थी पात्रता जांच के लिए 25 जुलाई को उपस्थित हो सकेंगे। इसी तरह प्राध्यापक- भूगोल की 12 से 19 जुलाई तक काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थी 26 जुलाई तक उपस्थित हो सकेंगे। अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा।
Published on:
21 Jul 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
