18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: उपाचार्य-अधीक्षक संवीक्षा परीक्षा 4 नवंबर से

कार्मिक विभाग ने हाल में पत्र भेजकर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की अनुशंषा की थी।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं (recruitment exams) नवंबर से वापस शुरू होंगी। सबसे पहले 4 से 7 नवंबर कत उपाचार्य-अधीक्षक (vice princiapal-superintendent) संवीक्षा परीक्षा होगी। इसके प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में उपाचार्य-अधीक्षक संवीक्षा परीक्षा-2018 अजमेर जिला मुख्यालय पर होगी। सचिव रेणु जयपाल (renu jaipal) ने बताया कि 4 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक सिविल, दोपहर 2 से 4 बजे तक इलेक्ट्रिकल, 5 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक कंप्यूटर साइंस, दोपहर 2 से 4 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड कम्यूनिकेशन विषय की परीक्षा (exam) होगी।

Read More: Edcucation: कॉलेज को नसीहत, विश्वविद्यालय के अपने कोर्स बदहाल

जबकि 6 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मेकेनिकल और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक इन्फॉरमेशन टेक्नोलाजी विषय की परीक्षा होगी। समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-द्वितीय (टीएसपी-नॉन टीएसपी) संवीक्षा परीक्षा-2018 का आयोजन 7 नवंबर सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा।

Read More: RPSC: PRO पेपर वेबसाइट पर अपलोड, उत्तरकुंजी का है इंतजार

खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा

आयोग के तत्वावधान में खाद्य सुरक्षा (food secuiru officer) अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग) संवीक्षा परीक्षा (टीएसपी और नॉन टीएसपी)-2019 का आयोजन 25 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा।

Read More: Law college: बीते 116 दिन, प्रथम वर्ष के प्रवेश का इंतजार

सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा दिसंबर में

सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 का आयोजन 3 से 5 दिसंबर तक कराया जाएगा। पहले परीक्षा 9 से 11 अक्टूबर तक होनी थी। कार्मिक विभाग ने हाल में पत्र भेजकर परीक्षा तिथि आगे (exam psotponed)बढ़ाने की अनुशंषा की थी। आयोग ने फुल कमीशन (full commission) की बैठक के बाद परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई है।

Read More: NCC: कैडेट्स करेंगी अरावली की पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग

अगले वर्ष की भर्तियों का कलैंडर, आयोग के लिए होगी चुनौती

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rosc ajmer) साल 2020 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कलैंडर बनाने में जुट गया है। सदस्यों की कमी, सीमित भर्तियों के चलते आयोग के लिए कलैंडर तय करना आसान नहीं होगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाएं कराता रहा है। कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार (state govt) से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण (classification) मिलने के बाद आयोग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है।

Read More: RPSC: भरें पुस्तकालयाध्यक्ष और पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती के फार्म