7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: 2020 से पहले नहीं मिलेंगे नए आरएएस अफसर

परिणाम जल्द निकलने की संभावना नहीं दिख रही। ऐसे में अभ्यर्थियों को परिणाम, साक्षात्कार और पदस्थापन के लिए 2020 तक इंतजार करना पड़ सकता है।

Google source verification

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains exam)-2018 के परिणाम का अभ्यर्थियों को इंतजार है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) द्वारा परीक्षा कराए तीन महीने बीत चुके हैं। कॉपियों की जांच शुरू हुई है, लेकिन परिणाम (RAS result) जल्द निकलने की संभावना नहीं दिख रही। ऐसे में अभ्यर्थियों को परिणाम, साक्षात्कार (interview) और पदस्थापन (posting) के लिए 2020 तक इंतजार करना पड़ सकता है।

read more: RPSC: जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा अब 22 अक्टूबर को

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains exam) का आयोजन किया था। यह परीक्षा भी कई पेचीदगियों के बाद संभव हो पाई। राजस्थान हाईकोर्ट (rajasthan highcourt) की सिंगल बैंच ने बीते अप्रेल में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। आयोग की याचिका पर खंडपीठ (double bench) ने बीती 29 मई को सिंगल बैंच के फैसले को निरस्त (क्वैश) कर दिया था। मालूम हो कि यह परीक्षा 1017 पदों की भर्ती के लिए कराई गई है।

read more: पांच माह से फरार निरीक्षक ने किया सरेंडर, एसीबी ने किया गिरफ्तार

परीक्षा को बीते तीन महीने
आरएएस मुख्य परीक्षा हुए तीन महीने (three months) बीत चुके हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य परीक्षा के परिणाम निकालने पर रोक कायम है। इसके खिलाफ खुद आयोग ने एसएलपी (SLP) दायर की है। इसका हाईकोर्ट स्तर पर निस्तारण होना है। गुजरे तीन महीने में आयोग ने कॉपियों की जांच जरूर शुरू की है। अध्यक्ष दीपक उप्रेती (deepak upreti) चाहते हैं, कि साल 2018 की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती त्रुटिरहित हो। साथ ही अभ्यर्थियों के पदस्थापन में कार्मिक विभाग को भी परेशानियां नहीं आए।

read more: Women’s Sports ; 33 वीं इंटर कॉलेज महिला खेलकूद प्रतियोगिता

2020 से पहले नहीं संभव
परीक्षा परिणाम जारी करने, साक्षात्कार कराने में आयोग को चार से पांच माह लग सकते हैं। साल 2020 (Year 2020) में ही भर्ती प्रक्रिया (recruitment process) पूरा होने के आसार हैं। कोई याचिका या अन्य पेच नहीं आया तो ही अभ्यर्थियों को पदस्थापन मिल सकेंगे।

read more: MDSU: कुलपति का मास्ट स्ट्रोक, समारोह में नियुक्त कर दिया खेल सचिव

फैक्ट फाइल…आरएएस परीक्षा-2018
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती परीक्षा के आवेदन-2 अप्रैल से मई 2018 तक
आरएएस प्री. परीक्षा का आयोजन-5 अगस्त
(पंजीकृत 4 लाख 97 हजार 048, परीक्षा में बैठे-3 लाख 67 हजार)
आरएएस प्री. परीक्षा का परिणाम-23 अक्टूबर
आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन-25 और 26 जून
(पंजीकृत-22 हजार 984, परीक्षा में बैठे-18 हजार अभ्यर्थी)

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़