21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushkar fair : स्कूल की देहरी नहीं चढ़ी और बोल रहीं फर्राटेदार अंग्रेजी

पुष्कर मेले में विदेशी सैलानियों से रूबरू हो रहीं ग्रामीण महिलाएं, साथ में फोटो खिंचवाकर और मेहंदी रचाकर वसूल रही हैं राशि

2 min read
Google source verification
Pushkar fair : स्कूल की देहरी नहीं चढ़ी और बोल रहीं फर्राटेदार अंग्रेजी

Pushkar fair : स्कूल की देहरी नहीं चढ़ी और बोल रहीं फर्राटेदार अंग्रेजी

दिनेश कुमार शर्मा

अजमेर.

उन्होंने कभी स्कूल की देहरी नहीं चढ़ी, लेकिन जब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं तो एकबारगी पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी आश्चर्यचकित रह जाता है।

इन्हें अंग्रेजी में लगातार बातचीत करते देख कोई नहीं कह सकता कि इन्हें अंग्रेजी का ए, बी, सी भी नहीं आता, लेकिन विदेशी सैलानियों से अंग्रेजी के वाक्य सुनकर और उनके जवाब रटकर उन्होंने इतना अभ्यास कर लिया है कि वे अब खुद भी अंग्रेजी के टूटे-फूटे वाक्य बनाकर बातचीत कर लेती हैं।

पुष्कर के मेला मैदान और धोरों में इन दिनों सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में ऐसी महिलाओं को देखा जा सकता है, जो विदेशी सैलानियों से बातचीत कर अंग्रेजी झाड़ती नजर आती हैं।

ये महिलाएं देसी वेशभूषा में विदेशी सैलानियों से बातचीत कर उनके साथ फोटो खिंचवाकर इसकी एवज में उनसे कुछ राशि वसूलती नजर आती हैं।

मेहंदी के डिजाइन भी सीखे

विदेशी महिलाओं को रिझाने के लिए इन ग्रामीण महिलाओं ने अपने हुनर में इजाफा कर लिया है। ये महिलाएं गौरी मैम से अंग्रेजी में बातचीत कर उनके हाथों पर मेहंदी के डिजाइन बनाकर उसकी एवज में राशि ले रही हैं। इसके लिए भी उन्होंने अंग्रेजी के कुछ वाक्य सीख रखे हैं।

READ MORE : रेतीले धोरों में साफा बांधो प्रतियोगिता जीत, झूम उठी विदेशी बाला

जैसलमेर से भी आईं

पुष्कर मेले में जैसलमेर से कई ग्रामीण महिलाएं आई हैं। उन्होंने बताया कि वे जैसलमेर और पुष्कर मेले में विदेशी सैलानियों के मेहंदी रचाकर तो उनसे टूटी-फूटी अंग्रेजी में बातचीत कर कुछ रुपए कमा लेती हैं। जैसलमेर से आई नेमीदेवी, ओमा, प्रेमदेवी, जमादारनी, रूपा और संगीता ने बताया कि इस अंग्रेजी की बदौलत ही वे मेलों में कुछ रुपए कमा पाती हैं। वे अंग्रेजी, इटेलियन और जर्मन सहित अन्य भाषाओं के कुछ वाक्य भी बोल लेती हैं। इसके लिए वे परिजन से इन वाक्यों का बार-बार बोलकर अभ्यास भी करती हैं।

इन वाक्यों का कर रहीं उपयोग

हे, ब्यूटीफूल लेडी, टेक वन फोटो विद् मी

हेलो मैम, हाऊ आर यू, कम विच कंट्री

हेलो सर, मी एंड माई बॉय इन प्राबलम, प्लीज गिव टेन रूपीज

वेलकम इन पुष्कर, हाउ फील यू

हेलो मेम, नाइस टू मीट यू

ब्यूटीफूल लेडी, कैन आई पुट योर मेहंदी