25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट संभालेंगे इनकी बागडोर, दूसरों पर भरोसे के बजाय खुद पर है ज्यादा विश्वास

ससे पहले कई बैठकों मेें पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में रहकर उसे मजबूत करने की हिदायत दी जा चुकी है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

dilip sharma

Jan 14, 2018

sachin pilot strenthen  booths

दिलीप शर्मा/अजमेर।

अजमेर लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई है। जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दौरों के बीच आगामी 17 व 21 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस ध्यक्ष सचिन पायलट शहर की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे। इस दौरान व बूथ कमेटियों व वार्ड प्रभारियों सहित अग्रिम संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करेंगे।

राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि पायलट प्रत्येक विधानसभा में यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बूथवार प्रबंधन में कोई कमी नहीं रह जाए। उन्होने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जिसने कहीं कमी रखी उसका जवाब भी देना होगा। इससे पहले कई बैठकों मेें पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में रहकर उसे मजबूत करने की हिदायत दी जा चुकी है।

भाजपा से हर तबका त्रस्त-पायलट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महंगाई, महिला अत्याचार, कानून व्यवस्था सभी चरमरा गई है। भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त है।

इससे पहले विभिन्न गांवों में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रवक्ता अजय शर्मा व कमल वर्मा ने बताया कि पायलट ने शनिवार को गनाहेड़ा, नांद, तिलोरा, बांसेली, देवनगर, खोरी, कड़ेल, करकेडी, अमरपुरा, बबयाचा, अरड़का, नरवर, चाचियावास, कायड़, गगवाना, कायमपुरा, रामनेर ढाणी, उंटडा, गेगल में जनता से संवाद किया।

कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा ने कहा कि वह समर्पण भाव से जनता की सेवा करेंगे। पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने कहा कि चार साल में जिले में विकास कार्य ठप हो गए हैं। अब कांग्रेस को जिताना होगा। देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को भाजपा की विफलताओं को गिनाएं।

इस मौके पर पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल, गंगा देवी, सौरभ बजाड़, वकील राजेश टंडन, श्याम प्रताप सिंह, छीतरमल टेपण, नंदाराम, बाबूलाल दग्दी, भंवर बहादुर चीता, श्रवण गुर्जर, सुमेर चौधरी, जीवन भाखर, विश्राम चौधरी,संजय जोशी, गोपाल, घनश्याम सिंह राठौड़, दामोदर शर्मा,मंजु कुडिय़ा आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग