24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत सप्ताह के संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में छाए प्रतिभागी

संस्कृत सप्ताह के तहत संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता

less than 1 minute read
Google source verification
संस्कृत सप्ताह के संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में छाए प्रतिभागी

संस्कृत सप्ताह के संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में छाए प्रतिभागी

अजमेर. संस्कृत सप्ताह के तहत संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता,मंत्र व श्लोक आधारित चित्र निर्माण प्रतियोगिता, समूह गीत प्रतियोगिता तथा संस्कृत गीत आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता का कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में आयोजन किया गया। इसमें 17 विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

पुरस्कार विजेता

संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता में मयूर स्कूल (प्रथम), संस्कृत द स्कूल दल (द्वितीय ), एच.के.एच. पब्लिक स्कूल (तृतीय) रहे।

संस्कृत समूह गीत प्रति. वरिष्ठ वर्ग मयूर स्कूल व एच.के.एच. पब्लिक स्कूल (प्रथम ), माहेश्वरी पब्लिक स्कूल व प्रायोगिक बहुउद्देश्य विद्यालय (द्वितीय ), लॉरेन्स एंड मेयो पब्लिक स्कूल व भट्टनागर आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय (तृतीय ) रहे।

संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिताकनिष्ठ वर्ग (प्रथम मयूर स्कूल से लावन्या पंत, (द्वितीय स्थान)माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अच्युतम तिवारी(तृतीय स्थान) मयूर स्कूल से व आर्या बंसल (तृतीय स्थान) रहे।

सतगुरू इंटरनेशल स्कूल की आराध्या पलोड में वरिष्ठ वर्ग (प्रथम स्थान) मयूर स्कूल से प्रसिद्धि टांक(द्वितीय स्थान) प्रायोगिक बहुउद्देश्य विद्यालय से कनिका अग्रवाल (तृतीय स्थान) प्रायोगिक बहुउद्देश्य विद्यालय से मोहित देवड़ा (विशेष पुरस्कार) प्रायोगिक बहुउद्देश्य विद्यालय से मास्टर थॉमस सिंह विजेता रहे।

संस्कृत मंत्र/श्लोक आधारित चित्र निर्माण प्रतियोगिता

(प्रथम स्थान) मयूर स्कूल से प्रियम्वदा सिंह, (द्वितीय स्थान) माहेश्वरी पब्लिक स्कूल से इशान्या सोनी(तृतीय स्थान) मयूर स्कूल से सईद फासिल चिश्ती विजेता रहे। वरिष्ठ वर्ग (प्रथम स्थान) मयूर स्कूल से,विभूति मेहता(द्वितीय स्थान) माहेश्वरी पब्लिक स्कूल से दिव्यमन कुमार राय (तृतीय स्थान) मयूर स्कूल से स्नेहा गर्ग (तृतीय स्थान) सतगुरू इंटरनेशल स्कूल से हनीश सोनी विजेता रहे।

संस्कृत गीत आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता

(प्रथम स्थान) मयूर विद्यालय,(द्वितीय स्थान) एमपीएस (तृतीय स्थान) एचकेएच संस्कृत गीत आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग(प्रथम स्थान) आर्यन पब्लिक विद्यालय,(द्वितीय स्थान) - मयूर विद्यालय(तृतीय स्थान) एमपीएस विजेता रहे।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग