21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए सरपंच व दलाल को जेल भेजा

Rajasthan News: बिल पास कराने की एवज में एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए टोंक जिले के सीतारामपुरा ग्राम पंचायत सरपंच व दलाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोंक टीम ने सोमवार दोपहर विशेष अदालत में पेश किया।

less than 1 minute read
Google source verification
sarpanch_arrest.jpg

भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार टोंक के सीतारामपुरा ग्राम पंचायत सरपंच व दलाल।

Rajasthan News: बिल पास कराने की एवज में एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए टोंक जिले के सीतारामपुरा ग्राम पंचायत सरपंच व दलाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोंक टीम ने सोमवार दोपहर विशेष अदालत में पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

पुलिस निरीक्षक (एसीबी टोंक) नरसीलाल ने बताया कि मालपुरा के सीतारामपुरा सरपंच बम्बोरी निवासी प्रदीप शर्मा व दलाल रामनरेश सैनी को सोमवार सुबह अजमेर एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया। उन्हें 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

सरपंच शर्मा ने दलाल सैनी के जरिए बालाजी ट्रेडर्स की ओर से सीतारामपुरा में 2022-23 में मेटेरियल सप्लायर्स के लंबित बिलों, टीडीएस व जीएसटी के रिफंड बिलों को पास करने और पूर्व में पास किए बिलों के कमीशन के रूप में 2 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। एसीबी टोंक ने 7 जनवरी को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए शर्मा और दलाल सैनी को एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने युवती को दी ट्रांसजेंडर के साथ रहने की अनुमति, जानिए पूरा मामला