
School Lecturer Exam: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 20 जून को स्कूल व्याख्यात भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र तीन दिन पहले जारी कर दिए है। परीक्षा 23 जून से शुरू होगी। सिटी सेंटर सात दिन पहले ही जारी कर दिए थे।
पिछले कुछ दिनों से इस भर्ती परीक्षा के समय पर होने को लेकर आशंका जाहिर की जा रही थी। लेकिन आरपीएससी अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्राध्यापक एवं कोच परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक कराई जानी है। इसके 24 विषयों के लिए 6 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सिर्फ 25 जून को संस्कृत, 26 जून को राजनीति विज्ञान और 29 को समाजशास्त्र की तिथियां ‘नेट’ परीक्षा से टकरा रही हैं।
यूजीसी की ‘नेट’ केवल योग्यता परीक्षा है जो प्रतिवर्ष जून और दिसम्बर में होती है। जबकि प्राध्यापक-कोच परीक्षा से सीधी नियुक्ति मिलनी है। उन्होंने बताया कि आयोग 35 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पिछले साल दिसम्बर में जारी कर चुका है। इनमें 155 विषयों के 215 पेपर निर्धारित हैं। 37 लाख अभ्यर्थियों ने इन परीक्षाओं में आवेदन किए हैं।
1-परीक्षा जिले की जानकारी (एग्जाम सिटी) परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व अभ्यर्थियों को SSO पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।
2- एडमिट कार्ड (प्रवेश-पत्र) परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट >https://rpsc.rajasthan.gov.in और SSO पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
3- अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
4- परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से केवल 60 मिनट पहले तक ही दिया जाएगा। देरी से पहुंचने पर परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
5-अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का अवश्य पालन करना होगा और परीक्षा केंद्र पर रंगीन फोटो युक्त पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।
6- यदि किसी अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर छपी फोटो स्पष्ट नहीं है, तो उसे मूल पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार या मतदाता पहचान-पत्र की नवीनतम फोटो कॉपी साथ लानी होगी।
Updated on:
20 Jun 2025 12:49 pm
Published on:
20 Jun 2025 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
