22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Admit Card Released: आरपीएससी ने जारी किए प्रवेश पत्र, तय समय पर ही होगी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा

RPSC Lecturer Exam 2025: 23 जून से शुरू होगी स्कूल व्याख्याता परीक्षा, छह लाख अभ्यर्थियों ने किया पंजीकरण, 155 विषयों, 215 पेपर और 37 लाख अभ्यर्थियों के लिए तैयार है आरपीएससी परीक्षा शेड्यूल।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Rajesh Dixit

Jun 20, 2025

School Lecturer Exam: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 20 जून को स्कूल व्याख्यात भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र तीन दिन पहले जारी कर दिए है। परीक्षा 23 जून से शुरू होगी। सिटी सेंटर सात दिन पहले ही जारी कर दिए थे।

पिछले कुछ दिनों से इस भर्ती परीक्षा के समय पर होने को लेकर आशंका जाहिर की जा रही थी। लेकिन आरपीएससी अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्राध्यापक एवं कोच परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक कराई जानी है। इसके 24 विषयों के लिए 6 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सिर्फ 25 जून को संस्कृत, 26 जून को राजनीति विज्ञान और 29 को समाजशास्त्र की तिथियां ‘नेट’ परीक्षा से टकरा रही हैं।


यह भी पढ़ें: Admit Card: स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा के एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

यूजीसी की ‘नेट’ केवल योग्यता परीक्षा है जो प्रतिवर्ष जून और दिसम्बर में होती है। जबकि प्राध्यापक-कोच परीक्षा से सीधी नियुक्ति मिलनी है। उन्होंने बताया कि आयोग 35 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पिछले साल दिसम्बर में जारी कर चुका है। इनमें 155 विषयों के 215 पेपर निर्धारित हैं। 37 लाख अभ्यर्थियों ने इन परीक्षाओं में आवेदन किए हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

  • परीक्षा आयोजन: 23 जून – 4 जुलाई 2025
  • एग्जाम सिटी जानकारी जारी: परीक्षा से 7 दिन पूर्व
  • एडमिट कार्ड जारी: परीक्षा से 3 दिन पूर्व

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार

1-परीक्षा जिले की जानकारी (एग्जाम सिटी) परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व अभ्यर्थियों को SSO पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

2- एडमिट कार्ड (प्रवेश-पत्र) परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट >https://rpsc.rajasthan.gov.in और SSO पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

3- अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

4- परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से केवल 60 मिनट पहले तक ही दिया जाएगा। देरी से पहुंचने पर परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

5-अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का अवश्य पालन करना होगा और परीक्षा केंद्र पर रंगीन फोटो युक्त पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।

6- यदि किसी अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर छपी फोटो स्पष्ट नहीं है, तो उसे मूल पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार या मतदाता पहचान-पत्र की नवीनतम फोटो कॉपी साथ लानी होगी।

यह भी पढ़ें: Govt Job: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत जुलाई में मिलेगा युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा