
bal vahini ajmer
अजमेर.
जिले की सभी स्कूल बाल वाहिनी का डाटा बेस तैयार करेंगे। बाल वाहिनी की लोकेशन जानने के लिए जीपीएस भी लगाए जाएंगे। पुलिस लाइंस में आयोजित बाल वाहिनी योजना की बैठक में यह फैसले हुए।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि शुक्रवार से बाल वाहिनियों की जांच का कार्य किया जाएगा। इसमें कामियां जांची जाएंगी। बाल वाहिनी संचालक यातायात विभाग से नियम प्राप्त कर सकते हैं। सभी स्कूल को एक सप्ताह में यातायात संयोजक नियुक्त कर सूचना देनी होगी। ऑटो रिक्शा चालकों को भी निर्धारित मानकों की पालना करनी होगी।
निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को ऑटो में बैठाने,ओवरलोड होने पर कार्रवाई होगी। वाहनों की फिटनेस कार्य अब यातायात विभाग में नहीं होकर नसीराबाद में होगा। बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह और अन्य मौजूद थे।
यह दिए निर्देश
-स्कूल को तैयार करना होगा बाल वाहिनी डाटाबेस
-लिखने होंगे चाइल्ड लाइन हैल्प नम्बर-वाहनों में लगाए जाएंगे जीपीएस
-चालक को निर्धारित ड्रेस कोड और परिचय पत्र रखना होगा साथ
-लिखना होगा स्कूल का नाम, पता, फोन, चालक का नाम और मोबाइल नम्बर
-चालक का चरित्र प्रमाण पत्र लेना जरूरी-सडक़ सुरक्षा क्लबों का गठन
नागरिकों के लिए प्रदर्शनी
अजमेर. 31 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह जारी है। विद्यार्थियों और आमजन को यातायात के नियम समझाए गए। यातायात नियम की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे गए यातायात कार्यालय में वाहन चालको एवं आम नागरिकों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, शुभदा स्पेशल वल्र्ड स्कूल, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बडल्या चौराहा के 450 छात्र/छात्राओं ने प्रदर्शनी देखी।
Published on:
07 Feb 2020 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
