
accident
धौलपुर/सैंपऊ. सैंपऊ क्षेत्र के गांव परउआ से मध्यप्रदेश में सबलगढ़ के किशोरगढ़ बारात में शामिल होने जा रही एक स्कोर्पिओ कार अनियंत्रित होकर सुनहरा हेड स्थित नहर में जा गिरी। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य की हालत गंभीर है। इन्हें इलाज के लिए सबलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैंपऊ क्षेत्र के गांव परउआ निवासी मनु परमार की बारात रविवार को सबलगढ़ के किशोरगढ़ निवासी पदम सिंह जादौन के यहां गई थी। बारातियों की एक स्कॉर्पिओ कार में दूल्हे का चचेरा भाई परउआ निवासी जितेन्द्र (42) पुत्र बनवारी लाल व सोनू (30) पुत्र पप्पू सिंह, तेहरा ग्वालियर निवासी सौरभ (18) पुत्र राजवीर सिंह व पंकज सिंह मौजूद थे। रात करीब नौ बजे सबलगढ़ के समीप सुनहरा हेड नहर पर स्थित मोड़ पर डिवाइडर को पार करती हुई कार नहर में जा गिरी। गाड़ी नहर में गिरते ही चालक पंकज खिड़की से बाहर निकलते हुए गाड़ी की छत पर पहुंच गया और जितेन्द्र को हाथ पकड़कर खींचने में भी कामयाब हो गया लेकिन, बाकी दो साथियों को वह खींच नहीं पाया। इस बीच नहर में गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही ग्रामीणों मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से गाड़ी की छत पर खड़े दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। गोताखोरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए गाड़ी में फंसे सोनू व सौरभ को भी बाहर निकाला लेकिन, सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सोनू ने सबलगढ़ अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मोड़ पर सांकेतिक बोर्ड व ब्रेकर नही होने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक एनएच-3 से सबलगढ़ को जोडऩे वाली नहर की पटरी पर बनी सड़क पर सबलगढ़ के समीप सुनहरा हेड पर एक एल आकार का खतरनाक मोड़ है। मोड को लेकर विभागीय अधिकारियों ने ना तो सांकेतिक बोर्ड लगवाए और ना ही रोड निर्माण कराने वाली फर्म द्वारा ब्रेकरों लगाए गए हैं। जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रोड खत्म होते ही एल आकार के मोड़ के सामने नहरों के संगम जैसी स्थिति है। वहीं, दूसरी ओर बड़ा पीपल का पेड़ खड़ा हुआ है। दोनों ही स्थिति में यहां बड़े हादसे होते हैं।
दोस्तों को भेजी अंतिम सेल्फी
इस दुघर्टना से कुछ समय पहले ही सोनू ने कार में बैठे हुए सेल्फी ली और अपने दोस्तों और परिचितों को भेजी थी। बारात में जाने को लेकर सोनू काफी उत्साहित था। हालांकि, उसे क्या मालूम था कि यह उसके जीवन की आखिरी सेल्फी साबित होगी।
गांव में मचा क्रंदन
युवक की मौत के बाद परउआ में क्रंदन मच गया। जवान मौत होने से गांव के सभी लोग गमगीन हो उठे। सोनू की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। उसका एक करीब चार माह का पुत्र है। सोमवार सुबह करीब छह बजे सोनू का अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को गांव में दिनभर मायूसी छाई रही। अधिकतर घरों में चूल्हे भी नहीं जले।
Published on:
24 Jan 2022 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
