25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सचिव ने किया आस्कमिक निरीक्षण, 90 से ज्यादा कर्मचारी मिले गायब; उठाया ये कदम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शुक्रवार को सचिव ने हाजिरी रजिस्टर तलब कर लिए। इस दौरान 90 से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी अनुपस्थित मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer news

photo- patrika

अजमेर जिले के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शुक्रवार को सचिव ने हाजिरी रजिस्टर तलब कर लिए। इस दौरान 90 से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थिति को गंभीर मानते हुए रजिस्टर में क्रॉस लगाया। बोर्ड का सामान्य कामकाज का समय सुबह 9.30 से 6 बजे तक है। शुक्रवार को सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने आकस्मिक जांच के तहत सुबह 11.30 बजे सभी अनुभागों के रजिस्टर मंगवा लिए।

इनकी जांच करने पर करीब 90 से ज्यादा कर्मचारी, अधिकारी अनुपस्थित मिले। इनमें विभिन्न अनुभागों के कार्मिक शामिल थे। सचिव ने अनुपस्थित कार्मिक-अधिकारियों के नाम के आगे क्रॉस लगाया। प्रशासनिक स्तर पर हुई कार्रवाई से बोर्ड में दिनभर हलचल मची रही।

बोर्ड में बड़े पैमाने पर स्टाफ की गैर मौजूदगी को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। बोर्ड ने इन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगेगा। मालूम हो कि बोर्ड प्रशासक का कार्यभार हाल में राजस्व मंडल अध्यक्ष हेमंत गेरा ने संभाला है। शहर के अधिकांश सरकारी कार्यालयों में सामान्यत: यही हाल है। प्रतिदिन 25 से 30 प्रतिशत कार्मिक बिना कारण कार्यालयों से अनुपस्थित रहते हैं। कई बार संभागीय आयुक्त, कलक्टर और अन्य अधिकारियों की जांच में कार्रवाई भी हुई है।

यह भी पढ़ें : कॉल आया… ‘आपकी चैक बुक खत्म हो गई है’ और फिर क्या? बैंक मैंनेजर के ही लगा दिया साढ़े 28 लाख का चूना