
अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 'निरोगी राजस्थान' की संकल्पना को साकार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर के राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय में 80 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।
इन पदों की मंजूरी
इस स्वीकृति से अब चिकित्सालय में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, निश्चेतन (वरिष्ठ विशेषज्ञ) का एक-एक पद, अस्थि रोग, ई.एन.टी, चर्म एवं रति रोग, दंत रोग, शिशु रोग (कनिष्ठ विशेषज्ञ) का एक-एक पद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के 3, चिकित्सा अधिकारी के 11, नर्स ग्रेड-प्रथम के 5, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 32, लैब टेक्निशियन एवं तकनीकी सहायक संवर्ग के 3, फिजियोथेरेपिस्ट का एक, कनिष्ठ लेखाकार का एक व लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 2 पद स्वीकृत किए गए हैं। वहीं वार्डबॉय के 12 और मशीन विद मैन का एक पद (वित्त विभाग के परिपत्र 30 अप्रेल, 2018 के अनुसार) कॉन्ट्रेक्ट से भरा जाएगा।
लोगों को मिलेगी सुविधा
सैटेलाइट अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों और अन्य पदों की बढ़ोतरी से आमजन को अपने नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि चिकित्सालय में बेड क्षमता 100 से बढ़ाकर 180 करने के बाद गहलोत ने पदों की संख्या बढ़ाकर भी राहत प्रदान की है।
भदेल ने जून में लिखा था चिकित्सा मंत्री को पत्र
अजमेर-दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल में स्टाफिंग पैटर्न अनुसार अतिरिक्त पद सृजित करने के लिए 24 जून 2022 को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को पत्र लिखकर नए पद सृजित करने की मांग की थी।
Published on:
13 Nov 2022 02:25 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
