
टिटहरी ने दिए 4 अंडे, अच्छी बारिश के संकेत
केकड़ी (अजमेर) समीपवर्ती मानपुरा के चरागाह में टिटहरी ने चार अंडे दिए हैं। ग्रामीण रणजीत सिंह ने बताया कि टिटहरी के चारों अंडों का अग्र भाग नीचे की तरफ होना अच्छी बारिश का संकेत है। रविवार को ग्रामीण रणजीत सिंह, सोहनलाल भील व गणेश मेवाड़ा आदि खेतों की बुवाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें चरागाह में टिटहरी के अंडे नजर आए। इस वर्ष अच्छी बारिश के संकेत मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। टिटहरी के अंडों के स्थान और उनकी संख्या का विश्लेषण करने पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि यदि टिटहरी ऊंचे स्थान पर अंडे रखती है तो बारिश तेज होती है। यदि अंडे निचले स्थान पर होते हैं तो उस साल बारिश कम होती है। तीन अंडे होने पर तीन माह एवं चार अंडे होने पर चार माह तक बारिश होने का अनुमान लगाया जाता है। अंडों का मुंह जमीन की तरफ होने से मूसलाधार बारिश, समतल स्थान पर रखे होने पर औसत बारिश और किसी गड्ढे में होने पर सूखा पडऩे का अनुमान लगाया जाता है।
Published on:
23 Jun 2019 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
