
सडक़ पर कपड़े फेंकने से फैली सनसनी....
अजमेर. वैशाली नगर स्थित कश्यप कंपाउंड के सामने गुरुवार शाम एक ही रिक्शा में सवार कुछ लोगों द्वारा सडक़ पर एक-एक कर कपड़े फेंके जाने की घटना से सनसनी फैल गई । एक युवक ने कार से उनका पीछा कर भगत सिंह पार्क के पास रोका और कपड़े फेंकने बाबत पूछताछ की तो ई रिक्शा सवार मौके से भाग छूटे । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिक्शा जप्त कर लिया ।
ब्लॉसम स्कूल के पास शाम करीब 6.00 बजे एक रिक्शा आया जिसमें 5 लोग बैठे हुए थे । इन लोगों ने बोरे में रखे कपड़े निकाल कर सडक़ पर फेंकना शुरू कर दिया । जबकि मौके पर ही बड़ा कचरा पात्र है। इस घटना को देख रहे सुदेश शर्मा नाम के युवक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे ई रिक्शा में बैठकर उद्यान वाले मार्ग पर आ गए । लेकिन कपड़े फेंकना जारी रखा । शर्मा ने अपनी कार से उनका पीछा कर भगत सिंह पार्क के पास ई रिक्शा के आगे कार लगा दी ।
इस पर सभी लोग रिक्शा छोड़ कर भाग छूटे । चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी देने पर सीआई दिनेश कुमावत मौके पर पहुंचे । पुलिस ने ई रिक्शा जप्त कर अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है । संपर्क करने पर सीआई कुमावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कपड़े फेंकने वाले पुराने कपड़ों को एकत्रित कर बेचने का काम करते हैं । पुलिस ने सभी को इस संबंध में पाबंद कर दिया है ।
इनका कहना है . . . .
कचरा बीनने वाले कुछ लोग ई रिक्शा में पुराने कपड़े कहीं से ला रहे थे कुछ तो लापरवाही से गिर गए और कुछ उनके काम के नहीं थे तो उन्होंने गिरा दिए । ई रिक्शा जप्त कर जांच की जा रही है।
Published on:
08 May 2020 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
