6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ पर कपड़े फेंकने से फैली सनसनी….

पीछा करने के बाद भागे ई रिक्शा सवार लोग पुलिस ने किए जप्त

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

May 08, 2020

सडक़ पर कपड़े फेंकने से फैली सनसनी....

सडक़ पर कपड़े फेंकने से फैली सनसनी....


अजमेर. वैशाली नगर स्थित कश्यप कंपाउंड के सामने गुरुवार शाम एक ही रिक्शा में सवार कुछ लोगों द्वारा सडक़ पर एक-एक कर कपड़े फेंके जाने की घटना से सनसनी फैल गई । एक युवक ने कार से उनका पीछा कर भगत सिंह पार्क के पास रोका और कपड़े फेंकने बाबत पूछताछ की तो ई रिक्शा सवार मौके से भाग छूटे । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिक्शा जप्त कर लिया ।

ब्लॉसम स्कूल के पास शाम करीब 6.00 बजे एक रिक्शा आया जिसमें 5 लोग बैठे हुए थे । इन लोगों ने बोरे में रखे कपड़े निकाल कर सडक़ पर फेंकना शुरू कर दिया । जबकि मौके पर ही बड़ा कचरा पात्र है। इस घटना को देख रहे सुदेश शर्मा नाम के युवक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे ई रिक्शा में बैठकर उद्यान वाले मार्ग पर आ गए । लेकिन कपड़े फेंकना जारी रखा । शर्मा ने अपनी कार से उनका पीछा कर भगत सिंह पार्क के पास ई रिक्शा के आगे कार लगा दी ।

इस पर सभी लोग रिक्शा छोड़ कर भाग छूटे । चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी देने पर सीआई दिनेश कुमावत मौके पर पहुंचे । पुलिस ने ई रिक्शा जप्त कर अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है । संपर्क करने पर सीआई कुमावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कपड़े फेंकने वाले पुराने कपड़ों को एकत्रित कर बेचने का काम करते हैं । पुलिस ने सभी को इस संबंध में पाबंद कर दिया है ।


इनका कहना है . . . .
कचरा बीनने वाले कुछ लोग ई रिक्शा में पुराने कपड़े कहीं से ला रहे थे कुछ तो लापरवाही से गिर गए और कुछ उनके काम के नहीं थे तो उन्होंने गिरा दिए । ई रिक्शा जप्त कर जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग