22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर दरगाह नाजिम का कार्यभार शादान को

ख्वाजा साहब की दरगाह में प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी में नाजिम का अतिरिक्त कार्यभार सेंट्रल वक्फ बोर्ड काउंसिल के सचिव शादान जेब खान को दिया गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
अजमेर दरगाह नाजिम का कार्यभार शादान को

अजमेर दरगाह नाजिम का कार्यभार शादान को

अजमेर. ख्वाजा साहब की दरगाह में प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी में नाजिम का अतिरिक्त कार्यभार सेंट्रल वक्फ बोर्ड काउंसिल के सचिव शादान जेब खान को दिया गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

वर्तमान नाजिम अशफाक हुसैन ने 29 नवम्बर को अपना इस्तीफा मंत्रालय को भेज दिया था। उन्होंने हालांकि 31 जनवरी 2022 तक इस पद पर कार्य करने की इच्छा जताई थी। लेकिन इस बीच वह एक शिक्षिका से सोशल मीडिया पर अनर्गल चैटिंग के आरोपों से घिर गए। इस पर उन्होंने सोमवार को ही मंत्रालय को पत्र लिखकर पद छोडऩे की इच्छा जताई। उधर मंत्रालय ने भी सोमवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया और शादान को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया।

उर्स नजदीक है...

ख्वाजा साहब का उर्स फरवरी में ही है। ऐसे में नए नाजिम के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती उर्स में बेहतर व्यवस्थाओं की रहेगी।

अशफाक पर यह लगे थे आरोप

नाजिम पद पर रहते हुए अशफाक हुसैन पर उनके अधीन एक शिक्षिका के साथ मोबाइल पर अनर्गल चैटिंग का आरोप लगा है। शिक्षिका ने इसकी शिकायत दरगाह कमेटी चेयरमैन अमीन पठान से की। पठान ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि अशफाक ने शिक्षिका को व्हाट्सएप पर खुद की जवानी की फोटो भेजी और शिक्षिका को भी फोटो भेजने के लिए कहा। साथ ही कई शेरो शायरी शिक्षिका को भेजी गई है।

इनका कहना है

नए नाजिम शादान जेब खान मंगलवार को नाजिम का कार्य संभाल लेंगे। उम्मीद है नए नाजिम दरगाह और जायरीन की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। दरगाह कमेटी और नाजिम सभी को साथ लेकर आने वाले उर्स की व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे।

-अमीन पठान, चेयरमैन दरगाह कमेटी