30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेड लाइसेंस के लिए पहले चक्कर लगाते थे दुकानदार, अब उनके पास पहुंच रही परिषद

ऑनलाइन शुरू की सुविधा पहले जहां दुकानदार ट्रेड लाइसेंस के लिए परिषद के चक्कर लगाते थे, वहीं अब शहर में दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस देने के लिए नगरपरिषद दुकान-दुकान जा रही है। लाइसेंस देने की प्रक्रिया को ऑफलाइन से बदलकर ऑनलाइन कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 08, 2021

ट्रेड लाइसेंस के लिए पहले चक्कर लगाते थे दुकानदार, अब उनके पास पहुंच रही परिषद

ट्रेड लाइसेंस के लिए पहले चक्कर लगाते थे दुकानदार, अब उनके पास पहुंच रही परिषद

धौलपुर. पहले जहां दुकानदार ट्रेड लाइसेंस के लिए परिषद के चक्कर लगाते थे, वहीं अब शहर में दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस देने के लिए नगरपरिषद दुकान-दुकान जा रही है। लाइसेंस देने की प्रक्रिया को ऑफलाइन से बदलकर ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके तहत शहरी दुकानदारों को वाणिज्यिक अनुज्ञा-पत्र दिए जाएंगे। इसके बाद वैध तथा अवैध दुकानों की पहचान हो सकेगी। हर टे्रड की दुकानों की गिनती भी हो सकेगी। इसकी प्रक्रिया नगर परिषद की ओर से शुरू कर दी गई है। इसके लिए परिषद की ओर से सर्वे कराया जा रहा है। कुछ आवेदन परिषद में आए भी हैं, जिनकी जांच के बाद जारी करने की प्रक्रिया जारी है।

पहले समझाइश, फिर नोटिस

परिषद की ओर से शुरू की गई ट्रेड लाइसेंस देने के लिए प्रक्रिया के तहत परिषद कार्मिक दुकानदारों को आवेदन करने के साथ इसके फायदे बता रहे हैं। वहीं समझाइश के बाद भी आवेदन नहीं करने पर नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। दस्तावेजों की जानकारी भी दी जा रही है। कुछ दुकानदारों को आ रही ऑनलाइन आवेदन की समस्या के समाधान के लिए परिषद ने ई-मित्र भी परिषद कार्यालय में खुलवा दिया है। साथ ही एक कार्मिक को भी उनके साथ लगाया है, जो दुकानदारों की मदद करेगा। साथ ही सभी दस्तावेजों की पूर्ति कराएगा।
क्यों पड़ रही जरूरत ..

राज्य सरकार ने इसी वर्ष से ट्रेड लाइसेंस देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है। जिससे हर दुकानदार को लाइसेंस दिया जा सके। इससे दुकानों की पहचान होगी। साथ ही वे वैध रूप से कार्य कर सकेंगे। शहर में अधिकांश दुकान बिना लाइसेंस ही चल रही है, जिनका कोई रिकॉर्ड परिषद के पास ही नहीं है।
क्या होगा फायदा..

ट्रेड लाइसेंस लेने से दुकानदार वाणिज्यिक गतिविधि करने के लिए अधिकृत होगा। साथ ही वह किसी सरकारी मदद के लिए भी पात्र होगा। इसके अलावा बैंक से ऋण लेने के लिए भी उसे आवश्यकता होगी। इसके साथ ही एक आंकड़ा नगरपरिषद में भी जमा होगा, जिससे हर किस्म के व्यापार की जानकारी परिषद के पास होगी।

यह दुकानदार होंगे शामिल

ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए सभी दुकानदार आवेदन कर सकते हैं। इनमें होटल, रेस्ट्रोरेंट, ढाबा, मिठाई दुकानदार, नाई, बढई, चाट-पकौड़ी, किराना व खाद्य सामग्री विक्रेता सहित अन्य सभी दुकानदार ट्रेड लाइसेंस ले सकते हैं।


अब खुद निकाल सकेंगे प्रमाण-पत्र ...

नगरपरिषद में विभिन्न प्र्रकार के प्रमाण-पत्र लेने के लिए अब कार्मिकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए परिषद ने कार्यालय में ही ई-मित्र की सुविधा शुरू की है। इससे कोई भी व्यक्ति जन्म प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र आधार कार्ड, राशन, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र निकाल सकता है। इसके लिए भी परिषद की ओर से कार्मिक को लगाया गया है।