22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की कमी, संविदा पर भर्ती की तैयारी

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय: शिक्षण कार्य हो रहा प्रभावित, प्रदेश में 1550 एवं अजमेर में 52 ऐसे विद्यालय संचालित

2 min read
Google source verification
अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की कमी, संविदा पर भर्ती की तैयारी

अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की कमी, संविदा पर भर्ती की तैयारी

चंद्र प्रकाश जोशी

अजमेर. प्रदेशभर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोल तो दिए गए हैं लेकिन इनमें अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की कमी है। इसके चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। सरकार अब नई भर्ती की जगह अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति की तैयारी में है। जबकि बजट में इनका अलग से कैडर बनाने की घोषणा की थी।

प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने वाले शिक्षक कम है। कुछ ऐसे शिक्षक जो शिक्षा विभाग में हिन्दी माध्यमों के विद्यालयों में कार्यरत रहे उनके साक्षात्कार के बाद उन्हें डेपुटेशन पर लगाया तो गया है लेकिन इनकी संख्या गिनती की है। अंग्रेजी माध्यम में ही विद्यार्थियों का शिक्षण हो, इसके लिए अब सरकार की ओर से संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है।

की थी अलग कैडर की घोषणाविधानसभा में सरकार ने बजट घोषणा के दौरान अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए 10 हजार शिक्षकों का अलग से कैडर बनाकर भर्ती की बात कही थी। विधानसभा में भी शिक्षा मंत्री ने जिक्र किया लेकिन अलग कैडर बनाने के बजाय अब संविदा कैडर बनाकर भर्ती प्रक्रिया के आदेश जारी किए हैं।

किनके कितने पद

7140 पद सहायक अध्यापक (लेवल-प्रथम) के निर्धारित

1430 पद गणित विषय के सहायक अध्यापक(लेवल-द्वितीय )1430 पद अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापक(लेवल-द्वितीय )

इन जिलों इतने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

अजमेर में 52, अलवर में 95, बांसवाड़ा 24, बारां 24, बाड़मेर 51, भरतपुर 59, भीलवाड़ा 49, बीकानेर 92, बूंदी 18, चित्तौड़गढ़ 43, चूरू 59, दौसा 54, धौलपुर 24, डूंगरपुर 15, गंगानगर 22, हनुमानगढ़ 61, जयपुर 203, जैसलमेर 16, जालोर 17, झालावाड़ 17, झुंझुनूं 61, जोधपुर 83, करौली 38, कोटा 27, नागौर 70, पाली 32, प्रतापगढ़ 09, राजसमंद 29, सवाईमाधोपुर 20, सीकर 76, सिरोही 31, टोंक 45, उदयपुर 42

इनका कहना है

राज्य बजट में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एक-एक हजार अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की घोषणा के साथ अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों के लिए अलग से कैडर बनाने व 10 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन यह पद संविदा पर भरने की तैयारी है।

बसंत कुमार ज्याणी, प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा