श्याम सेवा समिति की ओर से सिने वर्ल्ड चौराहे के पास शनिवार को आयोजित श्री श्याम फाग महोत्सव एवं भजन संध्या में भक्त देर रात तक झूमे। यहां 551 किलो फूलों से होली खेली गई।
दिल्ली से आई निकुंज कामरा और आरूषि गंभीर ने.. मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करियो श्रृंगार…, तेरी अदाओं पर वारी जाऊं.. मैं चली श्याम की गली.. सहित अन्य भजनों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। नीमच की कनिका ग्रोवर ने… जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी मैं…, मैंने मोहन को बुलाया है, वो आता होगा… की प्रस्तुतियों से समा बांधा। भीलवाड़ा के अखिलेश दाधीच ने.. कीर्तन की है रात बाबा… तथा ओ बाबा तेरी कृपा पाता रहूं, खाटू आता रहूं.. सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक चले भजनों में शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।कार्यक्रम में समिति के प्रवीण अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अरविंद गर्ग, संजय लढ्ढा, संदीप अग्रवाल, लोकेंद्र खंडेलवाल, अमित जैन, राहुल मूंदड़ा सहित कई अन्य ने सेवाएं दीं।