एसआई की फेंक फेसबुक आईडी बना मांगे रुपए
साइबर क्राइम जिला विशेष शाखा में तैनात उपनिरीक्षक हुआ शिकार

अजमेर. पुलिस कप्तान जगदीशचन्द्र शर्मा अजमेर में तैनाती के बाद से लगातार साइबर क्राइम से बचने की आमजन को नसीहत दे रहे हैं लेकिन जिला पुलिस की विशेष शाखा में तैनात उप निरीक्षक ही हैकर का शिकार हो गए। हैकर ने उप निरीक्षक की फेंक आईडी बनाकर मित्रों से रकम की डिमांड कर दी। गनीमत रही कि समय रहते उपनिरीक्षक को पता चल गया। उन्होंने मित्रों से पैसे ना देने की बात कही।
वैशालीनगर सागर विहार निवासी उपनिरीक्षक संजय शर्मा जिला विशेष शाखा में तैनात है। बुधवार को शर्मा के फेसबुक मित्रों ने फोन कर रकम मांगने का कारण पूछा। मगर शर्मा ने इससे इंकार कर दिया तब फेंक फेसबुक आईडी बनाने व पैसे मांगने का मामला सामने आया। शर्मा ने तुरन्त मामले में जिला पुलिस की साइबर सेल की मदद ली। हालांकि शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट एफबी पर अपने मित्रों से रकम ट्रांसफर ना करने की अपील की।
रोजाना होते हैं सैंकड़ों शिकार
साइबर हैकर व ठग आए दिन सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। फेसबुक आईडी हैक करके या फिर फेंक आईडी बनाकर भी मित्रों के जरिए ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने में कामयाब हो जाते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज