
अजमेर दरगाह-आस्ताना शरीफ के तोशेखाना से चांदी की पेटी चोरी
अजमेर. दरगाह के आस्ताना शरीफ के तोशेखाना से चांदी की पेटी चोरी करने का मामला सामने आया है। प्रकरण में बारीदार ने दरगाह थाने में खादिम समुदाय के दो जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया।
थानाप्रभारी अमरसिंह भाटी ने बताया कि खादिम सैयद शादाब चिश्ती ने रिपोर्ट दी कि दरगाह के आस्ताना शरीफ तोशे खाना में उसकी ओर से चांदी की पेटी में कुरान शरीफ रखी गई थी। जिसे बाशीर जमाली व मुकी जमाली अंजुमन कमेटी का ताला तोड़कर चुरा ले गए। शादाब चिश्ती ने पुलिस को चोरी की वारदात की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग उपलब्ध होना बताया।
फनर से काटा ताला
भाटी ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में आया कि आरोपित तोशे खाने में रखी चांदी की पेटी का ताला फनर से काटकर उसमें रखी कुरान शरीफ को आस्ताना शरीफ में ऊंचा रख गए जबकि पेटी को सफेद कपड़े में लपेट कर ले गए।
...नाम का है विवाद
प्रारंभिक पड़ताल में आया कि दरगाह में आस्ताना शरीफ तोशे खाने में रखी जाने वाली पेटियों में बारीदार नियुक्त होते हैं। जो निर्धारित समय तक देखभाल व पेटी में आने वाली धन राशि लेते हैं। सैयाद शादाब चिश्ती की ओर से पेटी पर अपना नाम लिखवा दिया। इससे नाराज समुदाय के अन्य लोगों ने तोशे खाना से पेटी को हटा दिया।
Published on:
27 Apr 2023 01:17 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
