8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी बहन की शादी के गहने-नकदी लेकर युवती प्रेमी संग हुई फरार, फिर ब्याह रचाकर लौटी तो कुछ इस अंदाज में हुआ वेलकम

Ajmer Crime News: नवविवाहिता और प्रेमी संग आई छोटी बहन में जमकर हाथापाई हुई।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Alfiya Khan

Mar 01, 2025

ajmer news

अजमेर। बहन की बिंदौली के समय घर से गहने और नकदी लेकर फरार हुई युवती शुक्रवार को प्रेमी संग ब्याह रचाकर अजमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। इधर, युवती के परिजन भी कलक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने युवक पर उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने व गहने-नकदी चोरी के आरोप लगाए।

आरोप-प्रत्यारोप के दौरान नवविवाहिता और प्रेमी संग आई छोटी बहन में जमकर हाथापाई हुई। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने बीच-बचाव किया। सावर से 20-21 फरवरी की रात जेवर और नकदी के साथ लापता हुई युवती प्रेमी ब्यावर निवासी युवक के साथ ब्याह रचाने के बाद शक्रवार दोपहर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंची।

यह भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर भिड़े 3 वाहन, लोगों ने देखा तो RTO सब इंस्पेक्टर की जमकर कर दी पिटाई

सूचना मिलने पर उसके परिजन भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में आपसी बातचीत के दौरान विवाद गहरा गया। छोटी बहन को प्रेमी के संग देख बड़ी बहन (नवविवाहिता) आवेश में आ गई। उसने बालों से पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे पीटता देख प्रेमी (युवक) ने दौड़कर पुलिस के परिवाद शाखा में शरण ली।

इधर, युवती की उसकी बहन व अन्य ने पिटाई लगा दी। दोनों पक्ष में जमकर लात-घूंसे चले। यह दृश्य देख बेटी को साथ ले जाने की चाह में आई मां अचेत हो गई। वहीं सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने बीच-बचाव किया। सावर थाना पुलिस प्रेमी युगल को साथ ले गई।

सावर थाना पुलिस को दी शिकायत

परिजन ने बताया कि 21 फरवरी को बड़ी बेटी का विवाह था। परिवार के सदस्य शादी की बिंदौली में व्यस्त थे। उधर छोटी बेटी को ब्यावर निवासी युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। वह अपने साथ बड़ी बहन की शादी के लिए बनवाए सोने-चांदी के गहने व ढाई लाख रुपए नकदी भी ले गई। उन्होंने मामले में सावर थाने में शिकायत दी, लेकिन प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़े: बेटी की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकी दो ‘मां’, झील में कूदकर किया सुसाइड; एक साथ उठीं 3 अर्थियां