
भरतपुर। नेशनल हाइवे पर गुरुवार को वाहन आपस में तीन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान यहां पहुंचे एक आरटीओ सब इंस्पेक्टर की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। तीन वाहनों में एक एम्बुलेंस भी थी, जिसमें सवार एक जने को चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मॉडर्न स्कूल के पास तीन वाहन पीछे से एक-दूसरे से भिड़ गए। आगे एक ट्रेलर चल रहा था। उसके पीछे एक एम्बुलेंस और उसके पीछे एक डंफर चल था। आगे चल रहे ट्रेलर ने ब्रेक लगा दिए। इससे एम्बुलेंस आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। पीछे से एम्बुलेंस को डंफर ने भी टक्कर मार दी।
हादसे में एम्बुलेंस में सवार एक जने को चोट आई है। दुर्घटना के बाद यहां भीड़ जमा हो गई। इसी समय यहां आरटीओ के सब इंस्पेक्टर राहुल गोदारा पहुंच गए, जिनकी लोगों ने पिटाई कर दी। जानकारी मिली है कि सब इंस्पेक्टर राहुल गोदारा को सूचना मिली कि कुछ टैक्स चोरी वाले डिफॉल्टर वाहन हाइवे से निकल रहे हैं।
इस पर गोदारा वहां पहुंचे और एम्बुलेंस में सवार घायल को बचाने में मदद करने लगे। इसी समय कुछ लोगों ने उनसे मारपीट कर दी। गोदारा रीट परीक्षा खत्म करने के बाद आगरा की ओर से वहां पहुंचे थे। परिवहन विभाग का कहना है कि गोदारा ने यहां दुर्घटना देखी तो वह मौके पर वाहनों में फंसे चालक वगैरह को निकालने चले गए।
कुछ लोगों का आरोप था कि कई बार आरटीओ के वाहन खड़े होने के कारण चालक हड़बड़ाहट में दुर्घटना को अंजाम दे देते हैं। हालांकि विभाग का दावा है कि परिवहन विभाग के निरीक्षक लुधावई के पास ही वाहनों की चेकिंग करते हैं। इसकी वजह यह है कि वहां सडक़ की चौड़ाई खूब है। ऐसे में वाहन वहां से सहज रूप से निकल जाते हैं। मथुरा गेट थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
आरटीओ के सब इंस्पेक्टर डिफॉल्टर वाहनों की सूचना पर गए थे। वह दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालकों की मदद को रुक गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उनसे हाथापाई कर दी। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है।
-अभय मुद्गल, जिला परिवहन अधिकारी, भरतपुर
Published on:
28 Feb 2025 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
