10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur News: नेशनल हाईवे पर भिड़े 3 वाहन, लोगों ने देखा तो RTO सब इंस्पेक्टर की जमकर कर दी पिटाई

Bharatpur News: तीन वाहनों में एक एम्बुलेंस भी थी, जिसमें सवार एक जने को चोट लगी है।

2 min read
Google source verification
Rto

भरतपुर। नेशनल हाइवे पर गुरुवार को वाहन आपस में तीन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान यहां पहुंचे एक आरटीओ सब इंस्पेक्टर की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। तीन वाहनों में एक एम्बुलेंस भी थी, जिसमें सवार एक जने को चोट लगी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मॉडर्न स्कूल के पास तीन वाहन पीछे से एक-दूसरे से भिड़ गए। आगे एक ट्रेलर चल रहा था। उसके पीछे एक एम्बुलेंस और उसके पीछे एक डंफर चल था। आगे चल रहे ट्रेलर ने ब्रेक लगा दिए। इससे एम्बुलेंस आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। पीछे से एम्बुलेंस को डंफर ने भी टक्कर मार दी।

हादसे में एम्बुलेंस में सवार एक जने को चोट आई है। दुर्घटना के बाद यहां भीड़ जमा हो गई। इसी समय यहां आरटीओ के सब इंस्पेक्टर राहुल गोदारा पहुंच गए, जिनकी लोगों ने पिटाई कर दी। जानकारी मिली है कि सब इंस्पेक्टर राहुल गोदारा को सूचना मिली कि कुछ टैक्स चोरी वाले डिफॉल्टर वाहन हाइवे से निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: डंपर चालक का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, कनपटी पर पिस्तौल तानकर नग्नावस्था में बनाया वीडियो; फिर युवकों ने बारी-बारी से किया कुकर्म

इस पर गोदारा वहां पहुंचे और एम्बुलेंस में सवार घायल को बचाने में मदद करने लगे। इसी समय कुछ लोगों ने उनसे मारपीट कर दी। गोदारा रीट परीक्षा खत्म करने के बाद आगरा की ओर से वहां पहुंचे थे। परिवहन विभाग का कहना है कि गोदारा ने यहां दुर्घटना देखी तो वह मौके पर वाहनों में फंसे चालक वगैरह को निकालने चले गए।

यह भी पढ़ें: अलवर में अरशद गैंग का आतंक: गायों को ले जाने से रोका तो तस्करों ने पुलिस पर मारे पत्थर; बचाव में की ताबड़तोड़ फायरिंग

कुछ लोगों का आरोप था कि कई बार आरटीओ के वाहन खड़े होने के कारण चालक हड़बड़ाहट में दुर्घटना को अंजाम दे देते हैं। हालांकि विभाग का दावा है कि परिवहन विभाग के निरीक्षक लुधावई के पास ही वाहनों की चेकिंग करते हैं। इसकी वजह यह है कि वहां सडक़ की चौड़ाई खूब है। ऐसे में वाहन वहां से सहज रूप से निकल जाते हैं। मथुरा गेट थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।

मामला दर्ज

आरटीओ के सब इंस्पेक्टर डिफॉल्टर वाहनों की सूचना पर गए थे। वह दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालकों की मदद को रुक गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उनसे हाथापाई कर दी। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है।
-अभय मुद्गल, जिला परिवहन अधिकारी, भरतपुर

यह भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने जयपुर पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, चेहरे पर मुक्के मारे; लात-घूंसे मारकर फाड़ डाली वर्दी, फिर बस छोड़कर भागा