22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाकाबंदी में पकड़ी 8 लाख रुपए की स्मैक की खेप

पुलिस ने किया तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कार जब्त जिला स्पेशल टीम और आदर्श नगर थाना पुलिस ने शनिवार को नसीराबाद रोड-भैरव घाटी में नाकाबंदी कर स्मैक की खेप पकड़ी। पुलिस ने स्मैक का सेवन किए तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 04, 2022

राजस्थान की 3 साल की Crime Report, बढ़े Rape, Murder, kidnap व अन्य अपराध...

राजस्थान की 3 साल की Crime Report, बढ़े Rape, Murder, kidnap व अन्य अपराध...

अजमेर. जिला स्पेशल टीम और आदर्श नगर थाना पुलिस ने शनिवार को नसीराबाद रोड-भैरव घाटी में नाकाबंदी कर स्मैक की खेप पकड़ी। पुलिस ने स्मैक का सेवन किए तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आदर्श नगर थाना पुलिस के एसआई कन्हैयालाल ने बताया कि स्पेशल टीम के कांस्टेबल गजेंद्र मीणा से कार में अवैध हथियार- मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। इस पर स्पेशल टीम और थाना प्रभारी सुगनसिंह के नेतृत्व में भैरव घाटी में नाकाबंदी लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई।उन्होंने बताया कि कार की तलाशी में पुलिस को प्लास्टिक की थैली में भूरे रंग का पाउडर जैसा पदार्थ मिला। पूछताछ में आरोपियों ने थैली में 40 ग्राम 6 मिलीग्राम स्मैक होना बताया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर स्मैक सहित कार को जब्त किया। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 लाख रुपए बताई गई है।

स्मैक के नशे में थे तीनों आरोपीकार की तलाशी के दौरान तीनों आरोपी नशे में थे। पुलिस ने जयगुरुदेव वाली गली शृंगार चंवरी निवासी लक्ष्मीनारायण चौहान (32) उर्फ विष्णु, सात पीपली बालाजी मंदिर शिवनगर निवासी जय चौहान (32) तथा कार में पीछे बैठे रेगर मोहल्ला डिग्गी बाजार निवासी मनोज (34) को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के स्मैक के सेवन को लेकर पुलिस ने मेडिकल भी कराया।

तीनों का है आपराधिक रिकॉर्डपूछताछ में तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकाॅर्ड मिला। तीनों ने बताया कि वे दस साल से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। लक्ष्मीनारायण का कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट, मनोज का कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट तथा जय के खिलाफ अलवर गेट थाने में मारपीट को लेकर मामला दर्ज है।

तस्करी के लिए खरीदी कारपिछले 13 साल से स्मैक का सेवन कर रहे लक्ष्मीनारायण ने मादक पदार्थों की खेप पहुंचाने के लिए लग्जरी कार खरीदी थी। उसे पुष्कर के एक होटल में कामकाज करते समय स्मैक की लत लगी।

यह रहे टीम में शामिलस्पेशल टीम के उपनिरीक्षक विजय सिंह, हैड कांस्टेबल आशीष गहलोत, हैड कांस्टेबल जाेगेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, आदर्श नगर थाना के उप निरीक्षक भूरीसिंह, हैड कांस्टेबल शीलू कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, करतार सिंह, नवलसिंह, मुकेश धर्मेन्द्र व अन्य।