22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smart city ajmer : चौंकिए नहीं, यह स्मार्टसिटी का ही धुआं है !

ट्रेचिंग ग्राउण्ड में चौबीस घंटे जलाया जाता है कचरा धुएं के कारण लोगों को होती परेशानी लावारिश पशुओं का भी जमावड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Smart city ajmer : चौंकिए नहीं, यह स्मार्टसिटी का ही धुआं है !

Smart city ajmer : चौंकिए नहीं, यह स्मार्टसिटी का ही धुआं है !

हिमांशु धवल
अजमेर. दिल्ली में पराली जलाने और दीपावली पर जलाए गए पटाखों का धुआं खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, इसका असर जयपुर में दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद अजमेर नगर निगम इससे सीख नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि माखूपुरा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में कचरा हमेशा जलता रहता है। इससे आस-पास के क्षेत्र में चौबीस घंटे धुआं छाया रहता है और लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है।

अजमेर शहर का सारा कचरा माखूपुरा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में पहुंचता है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड में कचरे के पहाडऩुमा ढेर लग गए है। कचरे के ढेरों में आग लगा दी जाती है। इसके कारण कचरा 24 घंटे जलता रहता है। कचरे में पॉलीथिन, कपड़े, कागज, प्लास्टिक सहित अन्य चीजें जलती रहती है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड सबित आस-पास में हमेशा धुआं जमा रहता है। इसके कारण क्षेत्रवासी और लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कचरे के ढेर में लावारिश पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।

Read More : pushkar fair 2019 : आप भी देखें लाखों दीयों से जगमगाए पुष्कर सरोवर व महाआरती का वीडियो

एनजीटी के निर्देशों की नहीं हो रही पालना

नगर निगम की ओर से एनजीटी के निर्देशों की पालना भी नहीं की जा रही है। इसमें गीले और सूखे कचरे को अलग -अलग एकत्र करके उनका निस्तारण किया जाना है। हालांकि अभी कुछ वार्डो में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग निस्तारण के लिए एकत्र किया जा रहा है।