
Costly Elephant Ivory teeth Smugglers arrest
वन विभाग की टीम ने बुधवार को तबीजी रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास दबिश देकर तीन युवकों को दबोचा। तीनों हाथी दांत बेचने की फिराक में आए थे। टीम ने उनसे 45 सेमी. लम्बा और एक किलो वजनी हाथी दांत बरामद किया। उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में प्रकरण दर्जकर गिरफ्तार कर लिया।
सहायक वन संरक्षक मुलकेश कुमार सलवान ने बताया कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण बोर्ड ने सूचना दी कि तबीजी रोड पर हाथी दांत के व्यापारी हाथी दांत का सौदा करने वाले हैं। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बालुराम सारण, महेन्द्र, अल्का चौधरी, सहायक वनपाल गिरीराज मीणा, वनरक्षक बच्छराज सिंह, निम्बाराम गोदारा को टीम में शामिल किया गया।
टीम ने दबिश देकर हटूंडी निवासी कादर, डूमाडा निवासी भंवरलाल गुर्जर और सीकर खंडेला निवासी महावीर प्रसाद मीणा को पकड़ा। तलाशी में इनसे लगभग 45 सेमी. लम्बा और 1 किलो से अधिक भारी हाथी दांत मिला। टीम ने हाथी दांत को कब्जे में लेकर वैधता दस्तावेज मांगे, लेकिन तीनों दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए उन्हें अजमेर वन विभाग के कार्यालय लाया गया। उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में प्रकरण दर्ज किया है।
एंटीक उत्पाद का व्यापारी
सलवान ने बताया कि आरोपियों से पड़ताल में आया कि डूमाडा निवासी भंवरलाल गुर्जर एंटीक उत्पाद की खरीद-फरोख्त का काम करता है। विभाग की टीम आरोपी के एंटीक कलेक्शन में वन्यजीवों के अंग के संबंध में पड़ताल में जुटी है। हाथी दांत की खरीद-फरोख्त करने वाले ग्राहकों के संबंध में पड़ताल की जा रही है।
Published on:
07 Dec 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
