19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामाजिक अंकेक्षण 16 सितम्बर तक

ग्राम पंचायतों में होगा सामाजिक अंकेक्षण केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं का निष्पक्ष संस्थाओं के बीआरपी व वीआरपी दल (ग्राम संदर्भ व्यक्ति) सामाजिक अंकेक्षण 16 सितम्बर तक ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन योजनाएं शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Sep 13, 2023

सामाजिक अंकेक्षण 16 सितम्बर तक

सामाजिक अंकेक्षण 16 सितम्बर तक

अजमेर. केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं का निष्पक्ष संस्थाओं के बीआरपी व वीआरपी दल (ग्राम संदर्भ व्यक्ति) सामाजिक अंकेक्षण 16 सितम्बर तक ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन योजनाएं शामिल हैं।

मनरेगा लोकपाल सुरेश सिंधी ने बताया कि अजमेर ग्रामीण में गगवाना, गनाहेड़ा, गेगल, झिरोता, अरांई में झिरोता, काकलवाड़ा, कनेईकलां, करांटी, कैरोट, जवाजा फतेहगढ़ सल्ला, गणेशपुरा, गोहाना, गोविंदपुरा, केकड़ी मानखंड मेवदाकलां, माेलकिया, सिलोरा के कुचील, मालियों की बाड़ी, मोतीपुरा में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं में किया जाएगा। इसी प्रकार मसूदा के धोलादांता, हनुतिया, पीसांगन के लामाना, लीड़ी, मकरेड़ा,सरवाड़ के केबानिया, खीरिया, सदापुर, सावर के कुशायता, मेहरुकलां, कालेड़ा कंवरजी व श्रीनगर के न्यारां, फारकिया, राजगढ़ व राजौसी में 16 सितम्बर तक होने वाली ग्राम सभाओं में सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इसमें मनरेगा में हुए निर्माण कार्य, स्वच्छता मिशन योजनाओं में किए गए कामों का आंकलन व उनकी गुणवत्ता आदि के संबंध में आई शिकायतों की जांच की जाएगी।

गगवाना ने जीता फुटबॉल का मुकाबला
5 साइड रात्रि फुटबॉल मैच

गगवाना. गगवाना फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय बालक वर्ग 5 साइड रात्रि फुटबॉल मैच का आयोजन रखा गया। प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रथम मैच जीएफ क्लब गगवाना व सीआर क्लब के मध्य खेला गया। संयुक्त सचिव राजस्थान फुटबॉल संघ सुधीर जोसफ ने बताया कि गगवाना में प्रथम बार प्रतियोगिता रखी गई। 5 साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में गगवाना फुटबॉल क्लब संस्थापक फैजान खान का सहयोग रहा।प्रथम मैच में गगवाना फुटबॉल क्लब ने 3 गोल दाग कर सीआर क्लब किशनगढ़ को पराजित किया। दूसरा मैच यंग भारती अजमेर क्लब व अजमेर मध्य देलवाड़ा के मध्य खेला गया। यंग भारती ने पहला गोल दागा। इसी प्रकार मेयो लॉरेंस व पावरफुल गगवाना लॉरेंस के मुकाबले में गगवाना की टीम विजयी रही।