
food packets distribution
अजमेर. रीट परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई। दो चरणों की परीक्षा के बाद राज्यभर से लाखों अभ्यर्थी घरों की तरफ लौट रहे हैं। अजमेर सहित राज्य के सभी शहरों, उपखंडों में लोगों ने परीक्षार्थियों की खुलकर मदद की। लोगों ने भोजन के नि:शुल्क पैकेट बांटे। कई जगह धर्मशालाओं और सार्वजनिक स्थानों पर फूड स्टॉल लगाए गए।
स्वागत है आपका
अजमेर में सभी परीक्षा केंद्रों और सार्वजनिक स्थानों पर परीक्षार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था की गई। बाहरे से आए मेहमानों के लिए शहरवासी तत्पर नजर आए। परीक्षार्थियों और उनके परिनजों को आग्रह कर भोजन कराया गया। फूड पैकेट बांटे गए। दूधमुंहे बच्चों के लिए दूध का इंतजाम किया गया।
आप नहीं हों परेशान
वैशाली नगर स्टॉल संचालक सुरेश ने बैग रखने की नि:शुल्क व्यवस्था की। उसने अभ्यर्थियों को कहा आप बिल्कुल परेशान न हों। सामान की चिंता नहीं करें। शाम को बैग और सामान आपको यहीं से मिलेगा।
मास्क टांगे बाहर
अभ्यर्थियों को दरअसल केंद्रों में अपने मास्क ले जाने की अनुमति नहीं थी। पूरे राज्य में केंद्र के भीतर ही सर्जिकल मास्क दिए गए। लिहाजा अभ्यर्थियों को अपने मास्क केंद्र के बाहर ही छोडऩे पड़े। किसी ने पेड़ों पर तो किसी ने लोहे की जालियों अथवा गाड़ी में मास्क छोड़ा।
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
एसपी ने अतिआवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलने और व्यापारी वर्ग से खाने-पीने की वस्तुओं को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रखने का भी अनुरोध किया। परीक्षार्थी के खाने, ठहरने के इंतजाम प्रशासन, स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक संगठन, व्यापार मंडलों ने नि:शुल्क किए गए। परीक्षार्थी व उनके परिजन बस व ट्रेन की छत पर यात्रा ना करें इसको लेकर पुलिस सतर्क है। खासतौर पर हजारीबाग, रोडवेज बस स्टैंड, रीजनल कॉलेज और अन्य अस्थाई बस स्टैंड पर सुरक्षा
इंतजाम किए गए हैं।
Published on:
26 Sept 2021 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
