
Viral Video: अजमेर के नौलखा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में तीन युवक कुत्ते को उल्टा पकड़कर डीजे पर डांस करवाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुत्ते के डांस का वीडियो वायरल हुआ तो श्रीनगर थाना पुलिस एक्शन मोड में आ गई। फिर कुत्ते को यातना देना तीन युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक नौलखा निवासी शेरसिंह रावत, फूलसिंह रावत और रामसिंह रावत हैं।
वायरल वीडियो अजमेर के श्रीनगर इलाके में हुई एक शादी समारोह का है। समारोह के दौरान एक युवक ने कुत्ते के पिछले पैरों को पकड़ लिया और नाचते हुए उसे ऊपर उठा लिया। दूसरे युवक ने साथ देने के लिए कुत्ते को हवा में उठा लिया और डांस करना जारी रखा। तीनों युवकों की इस अमानवीय हरकत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस सतर्क हो गई।और तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हमारा कुत्ता तुम कौन..?
पुलिस कर्मियों ने तीनों युवक से पालतू कुत्ता को दी जा रही यातना पर समझाइश का प्रयास किया लेकिन तीनों युवक को पुलिस कर्मी की समझाइश नागवार गुजरी। उल्टा तीनों युवक पुलिस के जवान पर सीनाजोरी करने लगे। उन्होंने पालतू कुत्ता बताकर कहा जैसे चाहे वैसे नचाये...? तुम कौन होते हो कहकर पुलिस से झगड़ने लगे। पुलिस के जवान समझाइश करते रहे लेकिन तीनों युवक नहीं माने। पुलिस कर्मियों ने आलाधिकारी को सूचना देकर तीनों युवक को शांतिभंग में आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ये है नियम
पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम अधिनियम 1960 अधिनियम है। जो 1960 में जानवरों पर अनावश्यक दर्द या पीड़ा को रोकने और जानवरों के प्रति क्रूरता की रोकथाम से संबंधित कानूनों में संशोधन करने के लिए अधिनियमित किया गया था। अधिनियम में "जानवर" को 'मनुष्य के अलावा किसी भी जीवित प्राणी' के रूप में परिभाषित किया गया है।
Published on:
06 May 2023 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
