28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने ही बेटे की FIR दर्ज करवाने थाने पहुंची मां, वजह जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

मां जब अपने ही बेटे की शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंची तो पुलिसकर्मी भी चौंक गए, क्यों कि वजह ही एेसी थी बेटे ने किया था एेसा धोखा

2 min read
Google source verification
son fraud with his mother mother registered FIR against him

Police FIR

अजमेर . मां जब अपने ही बेटे की शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंची तो पुलिसकर्मी भी चौंक गए, क्यों कि वजह ही एेसी थी बेटे ने किया था एेसा धोखा ,मृत पिता के फर्जी हस्ताक्षर से पुत्र ने कार का सेल लेटर लिखकर परिवहन विभाग से ट्रांसफर करा ली। आरोपित की मां जब जिला परिवहन कार्यालय पहुंची तो सच सामने आया। जिला परिवहन अधिकारी ने आरोपित पुत्र के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

थानाप्रभारी करणसिंह खंगारोत ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलियानी ने रिपोर्ट दी कि रामगंज निवासी बनवारीलाल तामरा की मृत्यु 12 नवम्बर 2015 को हो गई। उनके बाद उनकी कार पर वारिसाना हक पत्नी राजदुलारी का था, लेकिन बेटे पंकज ने 11 फरवरी 2016 को मृत पिता बनवारीलाल के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी विक्रय पत्र (सेल लेटर) नाम से बनवा परिवहन विभाग में पेश कर दिया।

विक्रय पत्र के आधार पर उसने कार अपने नाम करा ली। मां राजदुलारी परिवहन विभाग पहुंची तो इसका पता चला। फर्जी सेल लेटर से कार ट्रांसफर कराने का मामला सामने आने पर डीटीओ टहलियानी ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में पंकज के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाकर कार ट्रांसफर कराने का मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें सड़क किनारे मिला युवक का शव

ब्यावर. अमृतकौर चिकित्सालय के पास सड़क किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम में प्रथमदृष्टया मृत्यु का करण हृदयगति रुकना बताया गया है। शहर थानाधिकारी यशवंतसिंह यादव ने बताया कि अस्पताल के पास ही एक युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। उसकी शिनाख्त रातडिय़ा निवासी रामू (45) के रुप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया।उसकी शिनाख्त रातडिय़ा निवासी रामू (45) के रुप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया।