
सनक ऐसी... कि... छीन ली ससुर की सांसें...
ब्यावर ( अजमेर ).
उधार दिए रुपए नहीं मिलने से गुस्साए एक जने पर ऐसी सनक सवार हुई कि उसने ससुर को मौत के घाट उतार दिया। वह ससुर को बातों में उलझाकर दोस्त के साथ सुनसान जगह ले गया और उनका गला रेत दिया। पुलिस थाना जवाजा क्षेत्र में बीते दिनों ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली।
इसमें सामने आया कि दामाद ने ही ससुर की हत्या की और लाश को जगपुरा पुलिया के नीचे छोड़कर फरार होने की फिराक था। पुलिस ने मौके पर मिले सबूतों के आधार पर उसे पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि दामाद ने ससुर को 80 हजार रुपए उधार दिए थे, बार-बार मांगने पर झगड़ा हुआ और नाराज दामाद ने ससुर का गला रेत दिया।
पुलिस के अनुसार गत 23 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि जगपुरा पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। जवाजा थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान प्रभू सिंह निवासी भूरियाखेडा खुर्द के रूप में हुई। शव में गले पर चोट व घाव के निशान मिले।
READ MORE : पानी में बुझ गए कुल के दीपक
इधर, परिवादी माल सिंह पुत्र गिरधारी सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि भाई प्रभू सिंह उर्फ कालू सिंह (45) गत 21 मार्च की रात से गायब है। दो दिन बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि कलातखेडा से बडकोचरा के निकट जगपुरा पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की बॉडी मिली है।
पुलिस ने परिजन को बुलाकर शिनाख्त कराई। पुलिस ने इस मामले में देवी सिंह रावत (22) निवासी टिबाना टोगी और विक्रम सिंह रावत (21) निवासी बनारखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में मौजमाबाद, दूदू, पुलिस लाइन अजमेर, बांदरसिंदरी, जवाजा, ब्यावर सिटी के स्टाफ मौजूद रहे।
सुनसान इलाके में वारदात
पूछताछ के दौरान आरोपी देवीसिह ने बताया कि उसने ससुर को 80 हजार रुपए उधार दिए। कई बार मांगने पर भी रुपए नहीं दिए। होली के बाद वह पत्नी के साथ ससुराल गया और दो-तीन दिन रुका। ससुर सेतकाजा किया तो झगड़ा हो गया। आरोपी भी पैसों की तंगी के कारण परेशान था।
आरोपी देवी सिह ने दोस्त विक्रम सिंह के साथ मिलकर ससुर प्रभू सिंह को सबक सिखाने की साजिश रची और ब्यावर से चाकू खरीदा और पत्नी को गांव टोगी टिबाना छोड़ दिया। शाम को वापस विक्रम सिंह को साथ लेकर भूरियाखेड़ा आकर ससुर की रेकी की।
सुबह जल्दी प्रभू सिंह उठा और घर से निकलकर दोनों आरोपियों ने प्रभू सिंह को पट्टियां दिखाने व एडवांस राशि दिलाने के विश्वास में लेकर स्कूटी पर बैठाकर ले गए। घटनास्थल जगपुरा पुलिया के पास में स्कूटी से उतार कर चाकू से वारकर प्रभू सिह की हत्या कर दी। किसी को पता नहीं चले इसके लिए शव को पुलिया के नीचे डाल दिया।
स्कूटी पर घूमते पाए थे संदिग्ध
पुलिस टीम ने जवाजा क्षेत्र में सादा वर्दी में ग्रामीणों के साथ घुलमिल कर लगातार सूचना संकलन की। टीम ने मृतक प्रभू सिह के घर के आसपास एक संदिग्ध स्कूटी पर दो लोगों का रात को मृतक के घर के आसपास घूमते पाए गए। दोनों संदिग्धों की पहचान कर तलाश शुरू की।
बीट कांस्टेबल राजेश कुमार को मुखबिर से इत्तला मिली कि संदिग्ध में से एक व्यक्ति देवी सिंह मृतक प्रभू सिंह का दामाद है। वह घटना के दिन से गायब है। वह गुजरात में काम करता है जो जवाजा बस स्टैंड पर खड़ा है और भागने की फिराक में है। पुलिस ने देवी सिंह को डिटेन किय और दूसरे व्यक्ति विक्रम सिंह निवासी बनारखेड़ा को ब्यावर जीरो पुलिया से पकड़ा।
Published on:
29 Mar 2022 02:28 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
