28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस पाइप लाइन व सीवरेज के खुले गड्ढे, कम प्रेशर से जलापूर्ति

पुष्कर रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाएं, सीसीटीवी कैैमरे लगाएंवार्ड 80 के क्षेत्रवासियों ने समस्याएं बताईं अजमेर. क्षेत्र में सीवरेज व गैस पाइप लाइन डाले जाने के कारण कई जगह सड़क समतल नहीं की गई है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुष्कर रोड नौसर घाटी के निकट स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की आवश्यकता […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 27, 2025

spaek out

spaek out

पुष्कर रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाएं, सीसीटीवी कैैमरे लगाएंवार्ड 80 के क्षेत्रवासियों ने समस्याएं बताईं

अजमेर. क्षेत्र में सीवरेज व गैस पाइप लाइन डाले जाने के कारण कई जगह सड़क समतल नहीं की गई है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुष्कर रोड नौसर घाटी के निकट स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की आवश्यकता है। ऐसी कई समस्याएं रविवार को सामने आईं। ‘राजस्थान पत्रिका’ की ओर से वार्ड 80 में रविवार को पार्षद धर्मेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्पीक आउट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाचार-पत्र वितरक मुकेश चौहान भी मौजूद रहे।

---------------------------------------

ऊबड़-खाबड़ छोड़ दी

सड़कगैस पाइप लाइन डाले हुए कई साल बीत गए लेकिन लाइन के लिए खोदी गई जमीन समतल नहीं की गई है। इससे आवाजाही प्रभावित हो रही है।पुष्पा कंवर

सीसीटीवी कैमरे लगाएं

चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। आशापुरा नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिएं। पुलिस की रात्रि में गश्त बढ़ाई जाए जिससे वारदात पर अंकुश लग सके।

शकुंतला चौहान

स्पीड ब्रेकर की दरकार

पुष्कर रोड से जुड़ने वाले रास्ते पर स्पीड ब्रेकर बनाने की जरूरत है। पुष्कर से शहर की ओर तेज गति से आने वाले वाहनों से दुर्घटना की आशंका रहती है।औंकार सिंह राठौड़

नहीं बताते योजनाएं

सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने को सरकारी कर्मचारी सक्रिय नहीं होते। ऐसे में कई योजनाओं का पता ही नहीं चल पाता।

मनोज बरबड़कई घरों ने नहीं लिए कनेक्शन

लोगों ने सीवरेज लाइन से कनेक्शन नहीं जोड़े हैं। इससे घरों का गंदा पानी सार्वजनिक नालियों में बहता रहता है। इससे बदबू फैलती है।

विनय सिंह सांखला

क्षतिपूर्ति का इंतजार

काफी समय पहले हाई वोल्टेज से घरेलू उपकरण जल गए थे। टाटा पावर ने आश्वासन के बावजूद आज तक कोई क्षतिपूर्ति नहीं की है।

बाबूलाल चौहानजलापूर्ति का समय बढ़ाएं

पेयजल आपूर्ति कम समय के लिए होेती है। इससे पीने का पानी भी नहीं भर पाते। पानी आने का कोई टाइम भी तय नहीं होने से दिक्कतें होती हैं।

जागेश कुमार माथुर

श्रमिक फैलाते हैं गंदगी

बाहर से आने वाली लेबर क्षेत्र में झोंपडि़यां बना कर रहती है। यह क्षेत्र में गदंगी ज्यादा करते हैं जिससे यहां बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

भगवान मेघनानी

पुलिस गश्त बढ़ाएं

आशापुरा नगर चौराहे पर अवांछनीय लोगों का जमावड़ा रहता है। महिलाओं का गुजरना मुश्किल है। यहां पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ होनी चाहिए।

हेमंत कुमार सुनारीवाल

घरों में घुसता है पानीबरसात के दौरान पानी घरों में घुस जाता है। सड़क ऊंची होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पाता। गली में सफाई नियमित नहीं होती।

रमेश कुमार

-------------------------------------------

समस्याओं का कराएंगे समाधानक्षेत्रफल की दृष्टि से यह सबसे बड़ा वार्ड है। यहां पहले 45 कर्मचारी थे लेकिन अब 14 कम कर दिए हैं। शेष कर्मचारी स्थायी हैं इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। बड़े नाले की सफाई में भी इन कर्मचारियों का लगाया जाता है। इससे वार्ड की नियमित सफाई प्रभावित होती है। वार्ड की अन्य समस्याओं के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर समाधान कराया जाएगा।

धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पार्षद वार्ड-80 अजमेर।

-------------------------------------------------------------------------------

सिंधुबाड़ी कम्यूनिटी हॉल में आज स्पीक आउट कार्यक्रम

अजमेर. राजस्थान पत्रिका की ओर से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम स्पीक आउट का आयोजन वार्ड 19 सिंधुबाड़ी बी कम्यूनिटी सेेंटर पर सुबह 10. 30 बजे होगा। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सीता टांक अध्यक्षता करेंगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय समस्याओं को रखेंगे जिनका समाधान कराया जाएगा।