
देशभर में शिशु मृत्यु दर के आंकड़े को घटाने के केंद्र सरकार के प्रयासों को राज्य सरकार ने तेज कर दिए हैं। इसके चलते नवजात शिशुओं की पर्याप्त देखभाल और उचित इलाज के लिए प्रदेश की क्रमोन्नत 16 एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) के लिए आधुनिक उपकरणों का बजट मंजूर कर लिया है।
साथ ही 2 करोड़ 65 लाख के बजट को बढ़ाकर 3 करोड़ 52 लाख कर दिया है। इस बजट को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां भी दी जा चुकी है। यह उपकरण अब जल्द ही खरीद कर एसएनसीयू में भेजे जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य स्तरीय प्रोग्राम के तहत प्रदेश की 16 एनबीएसयू (न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट) को एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) में क्रमोन्नत कर दिया है, ताकि गंभीर रूप से बीमार या कमजोर नवजात शिशुओं को समय पर पूरा और अच्छा इलाज मिलने से उसकी जान बचाई जा सके।
क्रमोन्नत एनबीएसयू की सूची में अजमेर जिले में किशनगढ़ भी शामिल हैc अब जल्द ही राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से यह उपकरण खरीद कर क्रमोन्नत नर्सरियों में भेजे जाएंगे।
जान बचाने की कवायद
16 जिलों के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के इन चयनित सरकारी अस्पतालों में जन्मे अति गंभीर बीमार और कमजोर नवजात शिशुओं के समय पर इलाज और उचित देखभाल के लिए यह शिशु नर्सरियां क्रमोन्नत की गई। इन नर्सरियों में आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ भी लगाए जाएंगे।
यह लगेंगे उपकरण
एनबीएसयू में मात्र 4 बेड (बेबी वारमर) होते थे। इनकी संख्या बढ़ाकर अब 10 होगी, ताकि ज्यादा बच्चों को भर्ती रखकर उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सक और स्टाफ की निगरानी में इलाज दिया जा सके। इसके साथ ही अब यहां पर बेबी वार्मर, पीलिया होने पर फोटो थैरेपी मशीनें, श्वास देने वाली 250 एमएल एवं 500 एमएल मशीन, सक्शन पम्प, पल्स ऑक्सीमीटर, जांच के लिए लाइट मशीन, पेट की गंदगी की सफाई के लिए मशीन, इमरजेंसी ड्रेसिंग ट्रे, इन्फूजन स्टैंड, जनरेटर सेट, फ्रीज, खून एवं पेशाब की जांच मशीन एवं सिरिंज पम्प एवं ऑक्सीन मशीन लगाई जाएगी।
यह हुए क्रमोन्नत
क्रमोन्नत हुई 16 एसएनसीयू की सूची में अजमेर जिले में उपखंड स्तरीय किशनगढ़ के यज्ञनारायण चिकित्सालय स्थित नर्सरी को भी शामिल किया गया है।
इसी प्रकार बांसवाड़ा में प्रतापपुर, बाड़मेर में बालोतरा, भरतपुर में बयाना, भीलवाड़ा में शाहपुरा, चुरू में सदारशहर, धौलपुर में बाड़ी, जयपुर प्रथम में कोटपुतली, जयपुर द्वितीय में जयपुरिया, जालौेर में भीनमाल, जोधपुर में बिलाड़ा, करौली में हिण्डौन, नागौर में डिडवाना, पाली में सोजत, सवाई माधोपुर में गंगापुर सिटी एवं उदयपुर में सलुम्बर नर्सरी में यह उपकरण भेजे जाएंगे।
इनका कहना है
क्रमोन्नत नर्सरियों में उपकरण भेजे जाने का इंतजार किया जा रहा था। जल्द ही उपकरण मिलने से अब नवजात शिशुओं का आधुनिक तकनीक से ईलाज किया जा सकेगा।
डॉ. मनमोहन शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ, राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय, किशनगढ़।
Published on:
01 Jan 2017 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
