बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने की। बैठक में भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा में लगातार हो क्षरण को लेकर चिंता जताईगई। इसके लिए सभी सदस्यों के साथ करीब एक घंटे तक विचार- विमर्श किया गया। इसके बाद कलेक्टर सिंह ने कहा कि प्रतिमा का क्षरण रोकना आवश्यक है, ऐसे में शीघ्र निर्णय लेना होगा। इसके लिए अगले माह एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, समाज प्रमुखों व संगठनों-मंडलो को आमंत्रित किया जाएगा। सभी के साथ विचार-विमर्श कर प्रतिमा क्षरण रोकने के लिए आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रतिमा के हो रहे क्षरण को लेकर 'पत्रिकाÓ लगातार जिम्मेदारों का ध्यानाकर्षण कर रहा है। वहीं वास्तु विशेषज्ञ योगेश गोयल ने भी मंदिर निरीक्षण के दौरान प्रतिमा के क्षरण को लेकर चिंता जताई थी।