6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी जा रहे हैं पुष्कर मेला देखने तो आप भी जान लें ये खास व्यवस्था

www.patrika.com/ajmer-news

2 min read
Google source verification
special traffic facility for pushkar fair in ajmer

pushkar fair 2018 : पुष्कर मेले में कुछ यूं गुलजार हुए रेतीले धोरें , देखें खूबसूरत तस्वीरें

अजमेर. पुष्कर मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आने वाले भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने 22 व 23 नवम्बर को विशेष यातायात व्यवस्था की है। इसमें पुष्कर आने-जाने के लिए एकतरफा यातायात व्यवस्था की है। पुष्कर में पार्किंग के इंतजाम किए हैं। यातायात निरीक्षक सुनिता गुर्जर ने बताया कि 22 व 23 नवम्बर को पुष्कर बांगड तिराहा से गनाहेडा रेलवे फाटक तक आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: निषेध रहेगा।

- अजमेर से पुष्कर मेले में आने वाले छोटे वाहन- रीजनल तिराहा, नौसर घाटी, अजमेर रोड चुंगी नाका, नौखंडी तिराहा से होते हुए पहुंचेंगे। वापस अजमेर चुंगी नाका से बाइपास भटबाय, बस-स्टैंड पर सवारियां उतारकर वापस अजमेर चुंगी नाका से बाइपास, भटबाय, सुधाबाय, बुढ़ा पुष्कर, कानस, होकरा से होकर माकडवाली, जनाना तिराहा होते हुए अजमेर जा सकेंगे।
- अजमेर से नागौर की तरफ जाने वाले छोटे वाहन- रीजनल तिराहा से नौसर घाटी, चमत्कारी बालाजी, अजमेर रोड चुंगी नाका से बाइपास भटबाय, बस-स्टैंड, सुधाबाय मोड, बांसेली गांव से होते हुए नागौर की तरफ जा सकेंगे।

- रोडवेज बसें व अन्य सवारी वाहन - अजमेर से रीजनल तिराहा से नौसर घाटी, चमत्कारी बालाजी, अजमेर रोड चुंगी नाका से भटबाय, बस-स्टैंड पर सवारियां उतारकर वापस भटबाय, बस-स्टैंड, सुधाबाय, बुढ़ा पुष्कर, कानस, होकरा से होकर माकडवाली, जनाना तिराहा होते हुए अजमेर जा सकेंगे।
- नागौर, डेगाना, मेड़ता की तरफ से पुष्कर मेले में आने वाले बड़े वाहन व बसें- तिलोरा गांव से बांसेली मोड होते वाहन हुए कृषि मंडी पार्किंग में पार्क होंगे।

- नागौर, डेगाना, मेड़ता की तरफ से पुष्कर मेले में आने वाले छोटे वाहन- थाने के पास बनी हुई पार्किंग में पार्क होंगे।
- नागौर डेगाना, मेड़ता से सीधा अजमेर जाने वाले छोटे वाहन- गनाहेडा रेलवे फाटक, नई सडक़, सावित्री माता मंदिर से खरेखड़ी होते हुए अजमेर जा सकेंगे।

- पीसांगन से पुष्कर मेले में आने वाले सभी प्रकार के वाहन-गनाहेड़ा चौकी के पास बनी हुई पार्किंग मे पार्क होंगे।
- अजमेर से ब्रह्मा मंदिर में आने वाले छोटे वाहन-आनासागर पुलिस चौकी, फॉयसागर रोड, खरेखड़ी गांव से होते हुए सावित्री पहाड़ी के पास बनी हुई पार्किंग में पार्क होंगे।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग