15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच द्वारों से होगा दर्शकों का प्रवेश, जयपुर रोड से निकास का अतिरिक्त गेट

– पटेल मैदान में रावण दहन 12 को, महापौर -अधिकारियोँ ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा – ट्रैक के चारों ओर लगाई बेरिकेडिंग अजमेर. नगर निगम के तत्वावधान में चल रहे दशहरा महोत्सव का समापन 12 अक्टूबर को पटेल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के साथ होगा। निगम प्रशासन ने 10 हजार से अधिक दर्शकों के आने की […]

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Oct 08, 2024

patel maidan

patel maidan

- पटेल मैदान में रावण दहन 12 को, महापौर

-अधिकारियोँ ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

- ट्रैक के चारों ओर लगाई बेरिकेडिंग

अजमेर. नगर निगम के तत्वावधान में चल रहे दशहरा महोत्सव का समापन 12 अक्टूबर को पटेल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के साथ होगा। निगम प्रशासन ने 10 हजार से अधिक दर्शकों के आने की संभावना के चलते प्रवेश-निकास सहित यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।

निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, अधिशाषी अभियंता रमेश चौधरी, मनोहर सोनगरा, पार्षद रणजीत सिंह, नरेन्द्र तुनवाल आदि ने मंगलवार को पटेल मैदान का निरीक्षण कर दर्शकों के मैदान में प्रवेश व निकास व्यवस्था तथा पुतलों के दहन स्थल आदि के बिंदुओं पर चर्चा की।पांच द्वारों से प्रवेश, निकास के लिए व्यवस्था

निगम के अभियंता रमेश चौधरी ने बताया कि इंडोर स्टेडियम के दो, अग्रवाल स्कूल, आजाद पार्क तथा जयपुर रोड स्थित पृथ्वीराज द़्वार सहित पांच प्रवेश द्वारों से दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।भगवान राम की सवारी जयपुर रोड से प्रवेश करेगीभगवान राम की सवारी का आगरा गेट, अग्रसेन सर्कल से होते हुए जयपुर रोड पैट्रोल पंप के सामने पटेल मैदान में प्रवेश करने का मार्ग रहेगा। घसेटी बाजार से भगवान रघुनाथ की सवारी दोपहर बाद तीन बजे रवाना होकर शाम छह बजे पटेल मैदान पहुंचेगी। यहां राम-रावण का प्रतीकात्मक युद्ध होगा। इसके बाद पूजन व रावण दहन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है।सभी दरवाजों से होगा निकासरावण दहन के बाद सभी गेट से निकासी रहेगी। जयपुर रोड जिला परिषद के सामने वाले द्वार का भी निकास के लिए अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी।