23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: राजस्थान में तेज रफ्तार कार का कहर, 5 फीट हवा में उछली छात्रा, Viral हुआ वीडियो

Road Accident Viral Video: कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छात्रा हवा में करीब 5 फीट उछलती है और काफी दूर जाकर गिरती है।

less than 1 minute read
Google source verification

Accident Viral Video: राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे चल रही लड़की को इतनी तेज टक्कर मारी कि छात्रा हवा में करीब 5 फीट उछली और 6 मीटर दूर जाकर गिरी। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सड़क किनारे चल रही थी छात्रा

दरअसल छात्रा सड़क के किनारे पैदल चल रही थी। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार कार आती है। छात्रा से कुछ दूरी पहले ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उसकी तरफ बढ़ती है। इस दौरान छात्रा अपनी जान बचाने के लिए सड़क के दूसरी तरफ दौड़ती है। इसी दौरान कार चालक भी गाड़ी को घुमा देता है। ऐसे में छात्रा कार की चपेट में आ जाती है।

तेज रफ्तार में थी कार

कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छात्रा हवा में करीब पांच फीट उछलती है और काफी दूर जाकर गिरती है। हादसे के बाद कार चालक कुछ देर के लिए गाड़ी रोक देता है। इसी दौरान एक युवक हादसे की आवाज सुनकर मौके की तरफ दौड़ता हुआ आता है। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो जाता है। हालांकि यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो जाता है। हादसे की शिकार छात्रा को गंभीर चोट आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी जीप, तीन पुलिसकर्मियों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे