25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल विभाग को नहीं मिल रही दो साल की फाइलें

आरटीआई में बास्केटबॉल के संबंध में दस्तावेज मांगे थे दस्तावेज

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Jun 10, 2019

Sports Department not getting two year files

खेल विभाग को नहीं मिल रही दो साल की फाइलें

अजमेर. जिले के खेल विभाग को खेलों की दो वर्षों की फाइलें नहीं मिल रही हैं। यह जवाब जिला खेल अधिकारी ने एक आरटीआई के जवाब में दिया है।


सूचना के अधिकार के तहत जिला खेल अधिकारी से बास्केटबॉल के संबंध में दस्तावेज मांगे गए थे। खेल विभाग की ओर से वर्ष 2013 से 2015 तक के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। आरटीआई का जवाब में जिला खेल अधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने लिखा 2013 से 2015 तक कार्यालय चंदवरदायी नगर में संचालित था। उस दौरान खेल अधिकारी के पद पर सुशीला सुखवाल कार्यरत थी। वर्तमान में कार्यालय पटेल मैदान में चल रहा है। हम दस्तावेज ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। इस जवाब ने खेलों के दस्तावेज संभालने की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है। जबकि हर साल खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। टीमों का चयन, संघों के चुनाव सहित अन्य कई गतिविधियां भी होती है। ऐसे में दो साल की फाइले नहीं मिलना व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगा रहा है। जबकि सरकार में अधिकारियों व कार्यालयों का स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। मामले में अब रोचक पहलू यह है कि आरटीआई के जवाब के करीब दो माह भी बाद भी आवेदक को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। इस संबंध में खेल अधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने बताया कि फाइल को स्टोर रूम में ढूंढा जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग