अजमेर

इन्सेंटिव योजना के भरोसे प्रदेश के आयुष वैलनेस हेल्थ सेन्टर

सीएचओ को 5000 का इन्सेंटिव, कार्मिकों को भी अतिरिक्त भुगतान, प्रदेश में आयुर्वेद विभाग के करीब 1000 वैलनेस हैल्थ सेन्टर, योजना मकसद : जीवन शैली के रोगों पर नियंत्रण

2 min read
Dec 11, 2022
इन्सेंटिव योजना के भरोसे प्रदेश के आयुष वैलनेस हेल्थ सेन्टर

चन्द्र प्रकाश जोशी

अजमेर. आयुष मंत्रालय की ओर से प्रदेशभर में बनाए गए वैलनेस हेल्थ सेन्टर (एचडब्ल्यूूसी) का संचालन इन्सेंटिव योजना के भरोसे संचालित हो रहा है। इन सेन्टर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं नवाचार के लिए आयुर्वेद चिकित्सकों को कार्य के बदले इन्सेंटिव दिया जा रहा है।

केन्द्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से राजस्थान में करीब एक हजार वैलनेस हेल्थ सेन्टर विकसित किए गए हैं। इनमें 1000 सेन्टर पूर्व में संचालित हो चुके हैं। इनमें नवाचार के साथ बेहतर चिकित्सा के लिए पूर्व में नियुक्त आयुर्वेद, यूनानी, होम्यौपेथिक चिकित्सकों को ही इन्सेंटिव दिया जा रहा है। जीवन शैली के रोगों पर नियंत्रण का मकसद से ही वैलनेस हेल्थ सेन्टर खोले गए हैं।

किसे कितना इन्सेंटिव

5000 रुपए प्रति चिकित्सक

2000 रुपए प्रति एएनएम2000 रुपए कम्पाउंडर

1000 रुपए प्रति आशा सहयोगिनी

वार्षिक कार्य योजना 2021-22 में 500 केन्द्र

आयुष मंत्रालय की वार्षिक कार्य योजना 2021-22 के अनुसार राजस्थान में 500 नए एचडब्ल्यूूसी खोलने हैं। इनमें आयुर्वेद विभाग के 458, 42 यूनानी चिकित्सा एवं 22 होम्योपैथी चिकित्सा संस्थान है।

नए सीएचओ की नहीं भर्ती, पुरानों को ही प्रशिक्षण

आयुष मंत्रालय की ओर से नए सीएचओ की नियुक्ति नहीं की जा रही है। वर्तमान में आयुष मंत्रालय के अधीन चिकित्सकों को ही प्रशिक्षण देकर इन सेन्टर का संचालन करवाया जा रहा है। जयपुर के हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है।

हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्र में इतनी सुविधाएं

लेपटॉप, कम्यूटर, मय ऑपरेटर, नए फर्नीचर व संसाधन, भवन की कलर ब्रांडिंग,शुगर, बीपी आदि की जांच के उपकरण भी मिलेंगे।

प्रति केन्द्र 10. 13 लाख का बजट

आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों के रूप में आयुर्वेद अस्पतालों को विकसित करने के लिए 10.13 लाख रुपए (प्रति ) बजट स्वीकृत किया गया है।इनका कहना है

वैलनेस हेल्थ सेन्टर के संचालन के लिए वर्तमान में कार्यरत चिकित्सकों व स्टाफ को इन्सेंटिव दिया जा रहा है। चिकित्सकों की सीएचओ का प्रशिक्षण दिया गया है।विजेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक, आयुर्वेद निदेशालय अजमेर

Published on:
11 Dec 2022 10:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर