
नशे की लत के लिए चुराते हैं वाहन, दो आरोपी गिरफ्तार
अजमेर. सिविल लाइन थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो गुर्गों को दबोच लिया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस को आरोपियों से कई वारदातें खुलने की संभावना है।
थानाप्रभारी सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गत दिनों सेशन कोर्ट के बाहर से चोर बाइक ले गए। पीडित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्जकर तलाश शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए। सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर हुलिए से मिलते जुलते युवक जयपुर रोड आकाशवाणी के निकट नजर आए। पुलिस ने मदनगंज चमड़ाघर देशवाली मोहल्ला निवासी इमरान खान उर्फ इमुड़ा (24) व गांधीनगर बजरंग कॉलोनी वीर तेजा स्कूल वाली गली निवासी आवेश मोहम्मद (20) को थाने लाकर पूछताछ की। उन्होंने सेशन कोर्ट के पास से बाइक चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की एक बाइक बरामद की है।
आरोपी आदतन नशेड़ी
राठौड़ ने बताया कि आरोपी आदतन नशेड़ी हैं। नशे की लत पूरा करने के लिए शहर में सार्वजनिक स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी की वारदात अंजाम देते हैं। इन वाहनों को औने-पौने दाम में बेच देते हैं।
तीसरे की तलाश
पुलिस पड़ताल में आरोपियों ने तीसरे साथी जाकिर का नाम उगला है। पुलिस गिरोह के तीसरे साथी जाकिर की तलाश में जुटी है। पड़ताल में आरोपियों ने बताया कि जाकिर के साथ मिलकर उन्होंने वाहन चोरी की दो वारदात अंजाम दी थीं।
Published on:
09 Jan 2024 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
