
आईटीआई में तैयार होंगे स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर और शेफ
कालीचरण
मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ़ और राजसमंद में बढ़ते मार्बल और ग्रेनाइट कारोबार को देखते हुए अब राज्य सरकार ने भी इस ओर ध्यान देना शुरू किया है। सरकार के प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्स्थान जोधपुर अब किशनगढ़, राजसमंद, जालौर एवं भीलवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में माइनिंग मशीन और प्रोसेसिंग कार्य की मशीनों के ऑपरेटर के प्रशिक्षण के लिए नई ट्रेडें शुरू करने जा रहा है। साथ ही ड्राफ्ट मैन सिविल और फूड प्रोडक्शन जैसी नई ट्रेडें भी शुरू होगी। इसके लिए विभाग ने संबंधित सभी आईटीआई प्रबंधनों से भवन एवं कक्ष निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से तकमीना तैयार कर मांगा है। किशनगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी है और अनुमानित लागत का तकमीना तैयार करवा कर मुख्यालय को भिजवा दिया है।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत प्रदेश के युवाओं के शैक्षणिक विकास एवं उन्हें तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर व रोजगारोन्मुखी बनाने की दृष्टि से प्रदेश के कई जिलों में नवीन आईटीआई खोले जाने के साथ ही कई नई ट्रेडें भी शुरू किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। एक सभी ट्रेडे एक-एक साल तक बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि केवल ड्राफ्ट मैन सिविल ट्रेड में दो साल का प्रशिक्षण मिलेगा।
किशनगढ़ में शुरू होगी स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर की नई ट्रेड
राजकीय आईटीआई किशनगढ़ में स्टोन प्रोसेसिंग मशीन ऑपरेटर ट्रेड के बाद अब स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर की नई ट्रेड भी शुरू किए जाने की कवायद की जा रही है। इसी तरह राजसमन्द में स्टोन प्रोसेसिंग मशीन ऑपरेटर, आईटीआई भीलवाड़ा, जालोर व सिरोही में स्टोन माइंनिंग मशीन ऑपरेटर एवं स्टोन प्रोसेसिंग मशीन ऑपरेटर व्यवसाय (ट्रेड) शुरू होगी।
इलैक्ट्रिक व्यवसाय की खुलेगी नई ट्रेड
आईटीआई भीलवाड़ा, जालोर,सिरोही, किशनगढ व राजसमन्द में माईनिंग ट्रेड खुलेगी। साथ ही महिला आईटीआई अजमेर, अलवर, भीलवाडा, उदयपुर टोक एवं आरआई केन्द्र जयपुर और बेसिक ट्रेनिंग सेन्टर कोटा में इलेक्ट्रिक ट्रेड शुरू होंगे।
ड्राफ्टमैन सिविल और फूड प्रोडक्शन की भी संचालित होगी नई ट्रेड
किशनगढ़ आईटीआई में आईएमसी के तहत ड्राफ्टमैन सिविल की भी नई ट्रेड शुरू होगी इसमें प्रशिक्षार्थी को दो साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसमें बिल्डिंग निर्माण के नक्शें तैयार करना इत्यादि सिविल वर्क का प्रशिक्षण मिलेगा। इसी तरह फूड प्रोडेक्शन ट्रेड में प्रशिक्षार्थी को एक शैफ के रूप में खाना बनाना, अचार बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक टे्रड की दो दो यूनिट संचालित होगी।
तत्काल भेजो तकमीना मय नक्शा
इन ट्रेडों के संचालन के लिए डीजीटी के निमयों के अनुसार सैद्धान्तिक कक्ष एवं कार्यशाला कक्ष निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करनी होगी और अनुमानित लागत का तकमीना मय नक्शा सार्वजनिक निर्माण विभाग से तैयार कर मुख्यालय ने मांगा है।
इनका कहना है....
तीन और नई ट्रेड शुरू किए जानी है। इसकी कवायद की जा रही है। एक यूनिट में 20-20 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। भवन और कक्ष निर्माण इत्यादि के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। अनुमानित लागत का तकमीना मय नक्शा सार्वजनिक निर्माण विभाग से प्राप्त कर मुख्यालय भिजवा दिया गया है।
-पुरुषोत्तम मीणा, प्रिंसीपल, आईआईटी, किशनगढ़।
Published on:
20 Mar 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
