
Ajmer News : पुलिस वाहन पर पथराव, शीशे टूटे
केकड़ी (अजमेर). केकड़ी (kekri) के निकट कुमावतों का नयागांव में गोशाला के लिए रखे चारे में आगजनी की घटना के बाद तनाव हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने घटना के लिए बघेरा सरपंच को जिम्मेदार ठहराया। समझाइश के लिए पुलिस (police) मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों को घेर लिया गया और पुलिस वाहन पर पथराव किया। इससे वाहन के शीशे टूट गए।
घटना के अनुसार एक दिन पहले ग्रामीणों ने गोशाला बनाने के लिए सरकारी जमीन पर तारबंदी कर वहां चारा रखवाया था। रविवार रात समाजकंटकों ने चारे में आग लगा दी। घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। मौके पर जमा ग्रामीणों का आरोप था कि आगजनी की घटना में बघेरा सरपंच शिवजी राम गुर्जर का हाथ है। इसे लेकर विवाद हो गया। सूचना मिलने पर केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों का घेराव किया और पुलिस वाहन पर पत्थर फेंके। बाद में पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा एवं थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने ग्रामीणों से समझाइाश की और घटना की जानकारी ली। घटना का पता चलने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी देर रात केकड़ी पहुंचे। केकड़ी, सरवाड़ व सावर से आया अतिरिक्त जाब्ता कुमावतों का नयागांव में तैनात किया गया है।
Published on:
02 Dec 2019 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
