16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Strike: अजमेर में नहीं खुली फल-सब्जी मंडी, यह है बड़ी वजह

रामगंज फल एवं सब्जी मंडी में व्यापार ठप रहा। हड़ताल के चलते सब्जियों और फलों की आवक पर असर नजर आया। बाजारों में भी फल-सब्जी कम मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
strike in Ajmer mandi

strike in Ajmer mandi

अजमेर.

कृषि उपज समितिों में आढ़त कम करने के विरोध में हड़ताल रही। व्यापारियों ने कारोबार बंद रखकर विरोध जताया। इससे रामगंज फल एवं सब्जी मंडी में व्यापार ठप रहा। हड़ताल के चलते सब्जियों और फलों की आवक पर असर नजर आया। बाजारों में भी फल-सब्जी कम मिली।

ब्यावर रोड पर होलसेल फ्रूट-सब्जी मंडी है। कृषि मंडी व्यापार संघ के भैरूं धनवानी के अनुसार राज्य सरकार ने कृषि उपज मंडियों में 1 प्रतिशत आढ़त कम कर दी है। पहले आढ़त 6 प्रतिशत थी। इसे घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। आढ़त कम होने से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। उन्हें श्रमिकों को मेहनताना, ट्रांसपोर्ट चार्ज, खर्चों में मुश्किलें हो रही हैं।

मंडी में रहा सन्नाटा
फल-सब्जी मंडी में कारोबार ठप रहा। व्यापारियों-दुकानदारों ने कारोबार बंद रखकर विरोध जताया। आलू, प्याज और अन्य सब्जियों के ट्रक खड़े रहे। तबीजी, दौराई, सराधना, डुमाड़ा, होकरा, खरवा, पीसांगन, बांसेली, पुष्कर और अन्य इलाकों से सब्जियां लेकर पिकअप भी कम पहुंची।

वापस लौटे लोग
फल-सब्जी मंडी रोजाना पल्लेदार, श्रमिकों सहित सैकड़ों लोग सब्जी-फ्रूट खरीदने पहुंचते हैं। रविवार को मंडी में फल-सब्जियां खरीदने आए लोगों को वापस लौटना पड़ा। उधर कॉलोनियों ठेले और ऑटो पर सब्जियां बेचने वालों ने मौके का फायदा उठाकर भाव बढ़ा दिए।